नेहा राठौर
देश भर में कोरोना महामारी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है, ऐसे में कोरोना वॉरियर्स ने जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं। लोग उनकी मेहनत और उनके जज्बे को तारिफ करते नहीं थक रहे हैं। सभी उन्हें शुक्रिया कह रहे हैं, वहीं, सर्च इंजन गूगल ने भी उनका शुक्रिया अदा करने के लिए एक खास डूडल बनाया है। यस डूडल गूगल ने उन लोगों को डेडीकेट किया है, जो इस महामारी के दौर में अपनी जान की फिक्र किए बिना निस्वार्थ भाव से लोगों की मदद कर रहे हैं।
गूगल ने समाज के प्रति कोरोना वॉरियर्स के इस अहम भूमिका की तारीफ करते हुए यह शानदार एनिमेटेड डूडल बनाकर सभी को धन्यवाद किया है। डूडल में राइट साइड पर एक वैज्ञानिक ग्लौसेस में काम करता हुआ दिख रहा है। जैसे ही आप इस डूडल पर क्लिक करेंगे तो गूगल सर्च पर एक पेज खुलेगा, जिस पर thank you coronavirus helpers लिखा हुआ नज़र आएगा।
यह भी पढ़ें – यूपी में अस्पताल की लापरवाही आई सामने, स्वस्थ महिला को बताया मृत
बता दें कि गूगल ने पिछले साल भी इसी तरह एक डूडल बनाकर फ्रंटलाइन वर्कर्स को थैंक्यू कहा था। पिछले साल भी फ्रंटलाइन वर्कर्स ने इस तरह महामारी से निपटने के लिए एक अहम भूमिका निभाई थी। वहीं अब एक साल बाद भी जब महामारी ने एक भयंकर रूप ले लिया है तो ये वॉरियर्स एक बार फिर लोगों की मदद करने के लिए मैदान में उतर आएं है।
देश और दुनिया की तमाम ख़बरों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल अपनी पत्रिका टीवी (APTV Bharat) सब्सक्राइब करे ।
आप हमें Twitter , Facebook , और Instagram पर भी फॉलो कर सकते है।