UP Politics : एक समाजवादी नेता की बेबसी!
खिसक सकता है सपा का मुस्लिम वोटबैंक मुस्लिमों को कचोट रहा आजम खान एनकाउंटर का अंदेशा जताना मुसलमानों को कचोट रही समाजवादी पुरोधा आजम खान की बेबसी सपा के आजम खान के पक्ष में खुलकर न आने से नाराज हैं मुस्लिम आजम खान मामले में सपा नेतृत्व पर लग रहे बीजेपी से मिलने के आरोप
बीजेपी ने जिस तरह से सपा नेता आजम खान को टारगेट किया है और समाजवादी पार्टी खुलकर आजम खान की पैरवी नहीं कर पा रही है। ऐसे में समाजवादी पार्टी के नेतृत्व पर बीजेपी से मिलने के आरोप लग रहे हैं। समाजवादी नेतृत्व के ढुलमुल रवैये के चलते नाराज मुस्लिम वोटबैंक पार्टी से खिसक सकता है। वैसे भी आजम खान के अपने एनकाउंटर का अंदेशा जताना उनके समर्थकों को बेचैन कर रहा है। लोगों को कहना है कि उनके बेटे दो प्रमाणपत्र बनवाकर कोई इतना बड़ा अपराध तो नहीं कर लिया था कि अब्दुल्ला आजम के साथ ही उनके पिता मो. आजम खान और उनकी मां तंजीम फातिमा को भी सात सात साल की जेल कर दी गई। वैसे भी इस फैसले पर आजम खान ने कहा था कि यह फैसला आया है। न्याय नहीं मिला है। फैसले और न्याय में अंतर होने की बात भी उन्होंने कही। हालांकि अखिलेश यादव के बाद रामगोपाल यादव ने भी आजम खान को सजा मिलने पर बीजेपी पर निशाना साधा है उन्होंने कहा है कि यह मुसलमानों को परेशान करना इनका पैमाना है।



Comments are closed.