बिजनौर -ब्लॉक मोहम्मदपुर देवमल के अंतर्गत ग्राम पदमपुर में शिवकुमार राजपूत अध्यक्ष रवा राजपूत सभा जनपद बिजनौर की अध्यक्षता में मिशन शक्ति महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, तथा कार्यक्रम का संचालन सत्येंद्र सिंह राजपूत द्वारा किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक एसपी सिटी डॉ प्रवीन रंजन सिंह रहे तथा विशिष्ट अतिथि पुलिस क्षेत्रा अधिकारी अनिल कुमार बिजनौर रविंद्र कुमार ,थाना प्रभारी महिला सब इंस्पेक्टर जूही मंडावर रहे मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक एस पी सिटी डॉक्टर प्रवीन रंजन सिंह ने अपने संबोधन में महिलाओं को जागरूक करते हुए महिलाओं के हित में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया।
सभी अतिथियों का ग्राम वासियों द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गया कार्यक्रम में मंडावर थाना स्टाफ भी मौजूद रहा तथा ग्राम की महिलाएं बालिकाएं युवा शक्ति संगठन के सदस्य निवासियों ने भारी संख्या में भाग लिया कार्यक्रम को महिला इंस्पेक्टर जूही एवं मुख्य अतिथि द्वारा संबोधित किया गया मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक एस पी सिटी डॉक्टर प्रवीन रंजन सिंह ने अपने संबोधन में महिलाओं को जागरूक करते हुए महिलाओं के हित में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया।
महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया सरकार द्वारा महिलाओं के हित में चलाई जा रही जानकारियां भी दी गई पुलिस से मदद लेने के लिए हेल्पलाइन नंबर भी नोट कराए गए आश्वासन दिया गया आपकी सुरक्षा हर स्तर पर पूरी तरह से की जाएगी कार्यक्रम में उपस्थित सभी को फलाहार वितरण किया गया तथा अतिथियों को जलपान भी कराया गया अंत में कार्यक्रम अध्यक्ष द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का एवं ग्राम वासियों का आभार व्यक्त कर धन्यवाद देकर कार्यक्रम समापन की घोषणा की।