अपनी पत्रिका ब्यूरो
मुरादाबाद। मणिपुर की घटना के विरोध में सोमवार को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। ज्ञापन में मणिपुर सरकार को बर्खास्त करने की मांग की गई। ज्ञापन देने वालों में कल्लू सिंह जाहिद शाहिद हुसैन चौधरी सुरेश नरेंद्र सैनी, नेहा नाज, अंजली गोयल, नौशाद प्रताप सिंह नायक, दिव्या सरन, कमल सैनी, डिंपल सागर गोपी सागर विनय यादव हलीम ठेकेदार दिलदार हुसैन जसपाल सिंह सूरज पाल सिंह मोहम्मद असद ठाकुर महेश पाल सिंह नरेश यादव एवं आदित्य कुमार आदि मौजूद थे।
aurogra 100 for sale