Friday, October 11, 2024
Homeदेशनिर्वाचन आयोग ने 2 मई को होने वाले विजय जुलूस पर लगाई...

निर्वाचन आयोग ने 2 मई को होने वाले विजय जुलूस पर लगाई रोक

नेहा राठौर

देश में कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। ऐसे में सोमवार को मद्रास हाईकोर्ट की फटकार के बाद चुनाव आयोग ने विधानसभी चुनाव के नतीजों वाले दिन यानी 2 मई और उसके बाद विजय जुलूस पर रोक लगा दी। इससे जुड़ा डिटेल ऑर्डर जल्द ही जारी किया जाएगा। बता दें कि दो मई को पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव और यूपी में हुए पंचायत चुनाव के नतीजे आने हैं।

गौरतलब है कि मद्रास हाईकोर्ट ने कोरोना की तीसरी लहर के दौरान चुनावी रैलियां और रोड शो को चुनाव आयोग को कड़ी फटकार लगाई थी। इतना ही नहीं कोर्ट ने चुनाव आयोग को कोरोना की तीसरी लहर के लिए इकलौता जिम्मेदार बताया।

इसी साथ चीफ जस्टिस संजीब बनर्जी ने कहा कि निर्वाचन आयोग के अधिकारियों के खिलाफ हत्या का मामला भी दर्ज किया जा सकता है। कोर्ट ने कहा कि निर्वाचन आयोग ने राजनीतिक दलों को चुनावी रैलियां और सभाएं करने की अनुमति देकर कोरोना महामारी को फैलने का मौका दिया।

यह भी पढ़ें  –गूगल ने डूडल बनाकर कोरोना वॉरियर्स का किया शुक्रिया

बता दें कि मद्रास हाईकोर्ट ने सोमवार को तमिलनाडु और पुडुचेरी सरकार को विधानसभा चुनाव की मतगणना के मद्देनजर एक और दो मई को संपूर्ण लॉकडाउन लागू करने पर विचार करने के निर्देश दिए हैं। इस पर कोर्ट का कहना है कि इन दो दिनों के दौरान सिर्फ मतगणना और आपातकालीन सेवाओं से जुड़े वाहनों को ही अनुमति दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा की इस बारे में पहले ही घोषणा की जाए ताकि तमिलनाडु और पुडुचेरी की जनता पहले से ही सावधान हो जाए।

देश और दुनिया की तमाम ख़बरों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल अपनी पत्रिका टीवी (APTV Bharat) सब्सक्राइब करे ।

आप हमें Twitter , Facebook , और Instagram पर भी फॉलो कर सकते है।   

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments