Friday, October 11, 2024
Homeमनोरंजनअभिनेत्री पूजा हेगड़े हुई कोरोना संक्रमित

अभिनेत्री पूजा हेगड़े हुई कोरोना संक्रमित

नेहा राठौर

देश में कोरोना महामारी के बीच बीते कुछ दिनों में अक्षय कुमार, कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर समेत कई बॉलीवुड सितारे कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। हालांकि बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए कई राज्यों में शूटिंग को रोक दिया गया है, लेकिन उसके बावजूद सेलेब्स कोरोना संक्रमित हो रहे हैं। सोमवार को इन कोरोना संक्रमित हुए सेलेब्स की लिस्ट में अभिनेत्री पूजा हेगड़े का नाम भी जुड़ गया है।

बता दें कि पूजा हेगड़े अपने कई प्रोजेक्ट के लिए लगातार शूटिंग कर रही थी। अगले दो साल के लिए उनकी कई फिल्में लाइनअप हैं। इससे पहले वह अपना ज्यादा समय रणवीर सिंह स्टारर सर्कस लेकर बच्चन पांडे और राधे श्याम में ही बिता रही थीं। उन्होंने अपने संक्रमित होने की जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी, जिसमें उन्होंने बताया की वह क्वारंटाइन हो गई हैं।

यह भी पढ़ें  – यूपी में अस्पताल की लापरवाही आई सामने, स्वस्थ महिला को बताया मृत

साथ ही पूजा ने उनके साथ कॉन्टैक्ट में आए लोगों से भी कोरोना टेस्ट कराने और सावधानी बरतने की अपील की है। जानकारी देते हुए उन्होंने एक स्टेटमेंट जारी किया है कि मैं आपको सूचित करती हूं कि मैं कोरोना संक्रमित हो गई हूं, मैं सभी प्रोटोकॉल को सही से फॉलो कर रही हूं और मैंने खुद को आइसोलेट और होम क्वारंटाइन भी कर लिया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments