देश

150 सैनिक कोरोना पॉजिटिव…!!!

By अपनी पत्रिका

December 28, 2020

संतोष सिंह

गणतंत्र दिवस और सेना दिवस की परेड में दिल्ली शिरकत करने आये लगभग 150 सैनिक कोविडपॉजिटिव पाए गए हैं। सेफ बबल में भेजने से पहले इन सैनिकों का हेल्थ चेकअप हुआ था।पॉजिटिव मिले सैनिकों को दिल्‍ली छावनी में क्‍वारंटीन किया गया है, जहॉ उनका इलाज कियाजा रहा है। अचानक 150 सैनिकों के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने से लोगों में कोरोना को लेकरएक बार चिंता देखी जा रही है।

सरकार ने दिये प्रोटोकॉल संबंधी जरूरी निर्देश

कोविड महामारी के बावजूद अगले साल 26 जनवरी को राजपथ पर परेड की तैयारी हो रही है।लगभग सभी जवान बिना लक्षण वाले कोरोना से ग्रसित हैं। ऐसी स्थिति में सुरक्षित तरीके सेपरेड आयोजित कराना एक चुनौती बन गई है। सरकार ने भी अधिकारियों को प्रोटोकॉल संबंधीजरूरी निर्देश दे दिये हैं।

27 साल बाद ब्रिटिश पीएम होंगे चीफ गेस्‍ट

गौरतलब है कि गणतंत्र दिवस और सेना दिवस पर होने वाली परेड में शामिल होने के लिये हरसाल दिसंबर में हजारों की संख्या में सैनिक दिल्‍ली आते हैं। भारत ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिसजॉनसन को गणतंत्र दिवस 2021 समारोह का मुख्‍य अतिथि बनने का न्‍यौता भेजा है। विदेशमंत्रालय पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि ब्रिटेन में नए वायरस स्ट्रेन के बावजूद बोरिस जॉनसनभारत आएंगे”।

ये भी पढ़ेंमुख्तार अब्बास नकवी द्वारा रामपुर में शहीद स्मारक स्थल का लोकार्पण

भारत यात्रा को लेकर जॉनसन उत्साहित

जॉनसन के पिछले साल कार्यभार संभालने के बाद यह उनकी पहली बड़ी विदेश यात्रा होगी।अपनी भारत यात्रा को लेकर बोरिस काफी उत्साहित हैं। बोरिस जॉनसन के पिछले सालकार्यभार संभालने के बाद यह उनकी पहली बड़ी विदेश यात्रा होगी। इससे पहले 1993 में ब्रिटिशप्रधानमंत्री जॉन मेजर ने नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड में भाग लिया था।

भारत में कोरोना की स्थिति

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा कि भारत में पिछले 13 दिनों से लगातार कोरोनावायरस के 30,000 से कम नए मामले सामने आ रहे हैं । पिछले 29 दिनों से कोरोना वायरस केनए मामलों से ज़्यादा रिकवरी हो रही हैं। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 22,272 नएमामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,01,69,118 हो गई है। 251 नई मौतों केबाद कुल मौतों की संख्या 1,47,343 है. देश में सक्रिय मामलों की संख्या अब 2,81,667 है।22,274 डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 97,40,108 हो गई है।

हाइलाइट्स: हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर होती है परेड कोरोना महामारी के बावजूद अगले साल परेड की चल रहीं तैयारी हजारों सैनिक दिल्‍ली पहुंचे थे, उनमें से करीब 150 मिले पॉजिटिव दिल्‍ली कैंट में किए गए क्‍वारंटीन, लगभग सभी बिना लक्षण वाले सभी जवान सुरक्षित ,सभी का इलाज जारी

देश और दुनिया की तमाम ख़बरों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल  अपनी पत्रिका टीवी  (APTV Bharat) सब्सक्राइब करे।

आप हमें Twitter , Facebook , और Instagram पर भी फॉलो कर सकते है।