Friday, April 26, 2024
Homeदेश150 सैनिक कोरोना पॉजिटिव…!!!

150 सैनिक कोरोना पॉजिटिव…!!!


संतोष सिंह

गणतंत्र दिवस और सेना दिवस की परेड में दिल्ली शिरकत करने आये लगभग 150 सैनिक कोविड
पॉजिटिव पाए गए हैं। सेफ बबल में भेजने से पहले इन सैनिकों का हेल्थ चेकअप हुआ था।
पॉजिटिव मिले सैनिकों को दिल्‍ली छावनी में क्‍वारंटीन किया गया है, जहॉ उनका इलाज किया
जा रहा है। अचानक 150 सैनिकों के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने से लोगों में कोरोना को लेकर
एक बार चिंता देखी जा रही है।

सरकार ने दिये प्रोटोकॉल संबंधी जरूरी निर्देश

कोविड महामारी के बावजूद अगले साल 26 जनवरी को राजपथ पर परेड की तैयारी हो रही है।
लगभग सभी जवान बिना लक्षण वाले कोरोना से ग्रसित हैं। ऐसी स्थिति में सुरक्षित तरीके से
परेड आयोजित कराना एक चुनौती बन गई है। सरकार ने भी अधिकारियों को प्रोटोकॉल संबंधी
जरूरी निर्देश दे दिये हैं।

27 साल बाद ब्रिटिश पीएम होंगे चीफ गेस्‍ट

गौरतलब है कि गणतंत्र दिवस और सेना दिवस पर होने वाली परेड में शामिल होने के लिये हर
साल दिसंबर में हजारों की संख्या में सैनिक दिल्‍ली आते हैं। भारत ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस
जॉनसन को गणतंत्र दिवस 2021 समारोह का मुख्‍य अतिथि बनने का न्‍यौता भेजा है। विदेश
मंत्रालय पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि ब्रिटेन में नए वायरस स्ट्रेन के बावजूद बोरिस जॉनसन
भारत आएंगे”।

ये भी पढ़ेंमुख्तार अब्बास नकवी द्वारा रामपुर में शहीद स्मारक स्थल का लोकार्पण

भारत यात्रा को लेकर जॉनसन उत्साहित

जॉनसन के पिछले साल कार्यभार संभालने के बाद यह उनकी पहली बड़ी विदेश यात्रा होगी।
अपनी भारत यात्रा को लेकर बोरिस काफी उत्साहित हैं। बोरिस जॉनसन के पिछले साल
कार्यभार संभालने के बाद यह उनकी पहली बड़ी विदेश यात्रा होगी। इससे पहले 1993 में ब्रिटिश
प्रधानमंत्री जॉन मेजर ने नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड में भाग लिया था।

भारत में कोरोना की स्थिति

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा कि भारत में पिछले 13 दिनों से लगातार कोरोना
वायरस के 30,000 से कम नए मामले सामने आ रहे हैं । पिछले 29 दिनों से कोरोना वायरस के
नए मामलों से ज़्यादा रिकवरी हो रही हैं। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 22,272 नए
मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,01,69,118 हो गई है। 251 नई मौतों के
बाद कुल मौतों की संख्या 1,47,343 है. देश में सक्रिय मामलों की संख्या अब 2,81,667 है।
22,274 डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 97,40,108 हो गई है।

हाइलाइट्स:
 हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर होती है परेड
 कोरोना महामारी के बावजूद अगले साल परेड की चल रहीं तैयारी
 हजारों सैनिक दिल्‍ली पहुंचे थे, उनमें से करीब 150 मिले पॉजिटिव
 दिल्‍ली कैंट में किए गए क्‍वारंटीन, लगभग सभी बिना लक्षण वाले
 सभी जवान सुरक्षित ,सभी का इलाज जारी

देश और दुनिया की तमाम ख़बरों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल अपनी पत्रिका टीवी (APTV Bharat) सब्सक्राइब करे।

आप हमें Twitter , Facebook , और Instagram पर भी फॉलो कर सकते है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments