हमारे बारे में

एक मुश्किल लेकिन ठोस और गंभीर प्रयास

एक छोटे से साप्ताहिक ‘अपनी पत्रिका’ से शुरू हुआ पत्रकारिता का सफर आज इस स्तर पर है कि अब न केवल राष्ट्रीय स्तर पर ‘अपनी पत्रिका’ का राष्ट्रिय मासिक प्रकाशन भी तेजी से लोकप्रिय हुआ है, बल्कि ’दिल्ली दर्पण टीवी’ के नाम वेब न्यूज पोर्टल की भी शुरूआत हुयी है। अब यह ऑनलाईन भी उपलब्ध् है। ( www.apnipatrika.com  & www.delhidarptantv.com ) मीडिया में मेरे शुभाचिंतको  और दिल्ली की प्रमुख हस्तियों में शुमार मेरे सलाहकार बंधुओ ने प्रोत्साहित किया तो ‘स्वामी प्रॉडक्शनस्’ नाम से प्रॉडक्शन हाऊस की स्थापना की है। इसके माध्यम से न केवल ‘दिल्ली दर्पण टीवी’ वेब  न्यूज़ चैनेल संचालित होगा बल्कि फीचर फिल्म , एड फिल्म आदि के निमार्ण में भी कदम रखने की ओर हम तेज़ी से अग्रसर है।

logo (साप्ताहिक)

आज से ढे़ढ दशक पहले एक छोटे से स्थानीय समाचार पत्र ‘अपनी पत्रिका’ के साथ पत्रिका के संपादक राजेन्द्र स्वामी की पत्रकारिता का सफर शुरू हुआ। ‘अपनी पत्रिका’ आज दिल्ली के सबसे बड़े और प्रतिष्ठित साप्ताहिक समाचार पत्रों में शुमार है। दिल्ली की समाजिक,धर्मिक, व्यापरिक, शैक्षेणिक, व राजनैतिक गतिविध्यिों का सबसे बड़ा संवाहक है। स्थानीय सरोकारों को राष्ट्रीय दृष्टिकोण के साथ देखना और अपनी विश्लेषणात्मक खबरों के कारण यह पत्र आज अपनी एक अलग पहचान और पकड़ बना चुका है। जिस वर्ग की आवाज आज का कॉरपोरेट मीडिया नहीं सुन रहा उसकी आवाज ‘अपनी पत्रिका’ है।

logo

 (राष्ट्रीय मासिक)

साप्ताहिक के साथ – साथ ‘अपनी पत्रिका’ का राष्ट्रीय स्तर पर मासिक पत्रिका का प्रकाशन भी पिछले एक वर्ष से देशभर के पेशेवर और अनुभवि पत्राकारों की टीम के सहयोग से हो रहा है। ‘अपनी पत्रिका’ को इतने अल्प समय में जितनी लोकप्रियता मिली है उससे हमारा उत्साह वर्धन हुआ है। संपूर्ण साज-सज्जा,रंगीन पृष्ठों के साथ  विश्लेषणात्मक और रचनात्मक खबरें, सकारात्मक सोच एवं सामायिक विषयों को समेटे  राजनीति, सामाजिक, आर्थिक, खेल, फिल्म-मनोरंज, टीवी-टैक्नोलॉजी, सौन्दर्य और स्वास्थ्य,   धर्म  एंव ज्योतिष, अपराध्, फैशन, रहन-सहन, खान-पान, आदि तमाम ऐसे विषयों को लिया गया है जिस पर आम आदमी की रूचि रहती है। अपनी पत्रिका में हर वर्ग हर राज्य के लिए उपयोगी पठन सामग्री होती है।

‘अपनी पत्रिका’ की प्रसार संख्या भी दिनो दिन बढ़ रही है। देशभर में जिस तरह से इसे पंसद किया जा रहा है उससे देखते हुये ‘अपनी पत्रिका’ को ऑनलाईन भी शुरू किया गया है। ताकि यह देश और विदेश में लाखों लोग तक पहुच सके। इस बेब पोर्टल में ताजा घटनाक्रम की खबरें लगाता अपडेट होती है।

logo1x1

प्रिटं मीडिया का यद्यपि अपना महत्व है परंतु ईलेक्ट्रोनिक व ऑनलाईन मीडिया के तेजी से बढ़ते प्रभाव और समय और समाज की जरूरत को देखते हुये ने ’स्वामी प्रॉडक्टशन’ ने बेब न्यूज चैनल की शुरूआत की है। पिफलहाल यह ऑनलाईन और मोबाईल देखा जा सकेगा। इस चैनल की जरूरत और इसकी शुरूआत के पीछे भावना यही है कि दिल्ली और एनसीआर में कार्यरत् बड़ी-बड़ी धर्मिक, सामाजिक, व्यापारिक और औद्योगिक क्षेत्रों की संस्थाओं की समस्याएं, उनके सरोकारों के लिए संघर्ष किया जाये। इनके बीच स्वस्थ्य और बेहतर संवाद स्थापति किया जाये। इनके द्वारा कितने ही जनकल्याण के कार्यक्रम किये जाते है। धर्मिक समाजिक कार्यक्रम दर्शनीय और प्रशंसनीय होते है। ये संस्थाएं दिल्ली की ध्ड़कन है। लेकिन इस ध्ड़कन को सुनने वाला अच्छे स्तर का मीडिया समूह नहीं है। यह आज के चंद कारपोरेट ध्न संपन्न मीडिया का विकल्प तलाशने की कोशिस है।

आज दिल्ली जैसे महानगरों में आम कारोबारी के पास समय का संकट हमेशा बना रहता है। वह अपने आस पास के की घटनाओं के साथ साथ अपने समाज, संस्था के घटनाक्रम पर भी पूरी नजर रखता है। पंजाबी बाग क्लब, शालीमार बाग क्लब, अग्रसेन इंटरनेशनल हॉस्पीटल, जैसी संस्थाओं के साथ साथ प्रमुख औद्योगिक क्षेत्रों की संस्थाओं के चुनाव में होने वाले भारी भरकम खर्च इसका प्रगट प्रमाण है कि दिल्ली के अध्कितर टैक्स प्रदाता वर्ग किस रूचि के साथ अपनी संस्थाओं में सक्रिय रहता है।  लेकिन देश के बड़े समाचार पत्रों और टीवी चैनेल्स में इनकी खबरें कभी प्रकाशित और प्रसारित नहीं होती। ‘दिल्ली दर्पण टीवी’ ऐसे ही वर्ग के लोगों और उनकी संस्थाओं का भी दर्पण होगा।

अत्यध्कि व्यस्ता और दिल्ली के ट्रपिफक की वजह से आम करोबारी का दिन में ढे़ढ से ढ़ाई घंटे गाड़ी में गुजरते है। ऐसे में दिल्ली दर्पण टीवी उनकी रूचि की खबरें दिल्ली दर्पण में उन्हें मिल सकेगीं।

अपनी पत्रिका, दिल्ली दर्पण टीवी वेब चैनल को बड़े और  ऐसे ही एक जिम्मेदार और जनूनी मीडिया सूमह के रूप में स्थापित करने का मुश्किल लेकिन ठोस और गंभीर है।

इस कॉरपोरेट और मुख्यधरा की मीडिया के ध्न और पहंुच की ताकत को हम कमतर नहीं आंकते।  परंतु यह भी सच है कि देशभर के गांव और शहर से जुड़े वहां के प्रतिष्ठित पत्रकार, विज्ञापनदाता , और पाठक गण  जिस भाव से हमारे साथ जुड़े है वह इस मीडिया समूह के उद्देश्यों को पूरा करेगा।