हमसे जुड़े

यदि आप एक  जागरूक और जिम्मेदार नागरिक है , समाज और सरकार को सच्चाई और अच्छाई से रूबरू करना चाहतें है या खुद रूबरू होना चाहतें है तो यह  पत्रिका आपके लिए ही है। यह आईना और आवाज  है  भारत   की तमाम सामाजिक, धार्मिक , शैक्षणिक और कारोबार जगत से जुडी संस्थाओं की।

यह एक आंदोलन है जिसे आपके लिए और आपके साथ मिलकर हम आगे बढ़ाना चाहते है।  आंदोलन का मकसद महज आलोचना और पर्दाफाश करना ही नहीं बल्कि इसे ज्यादा जोर इस बात पर है की हमारे देश  में सकारात्म माहौल बनें, समाज में हो  अच्छे और प्रेरणा देने वाले आयोजनों और उदाहरणों को भी सामने लाया जाए।  यह सब आपकी मदद की बिना संभव नहीं है। आप  एक स्वतंत्र पत्रकार , वक्ता , विज्ञापनदाता  के रूप में हमसे जुड़ कर  अपनी भूमिका और भागीदारी निभा सकतें है।

आप  हमें अपनी संस्थाओं , स्कूलों के  आयोजनों , उपलब्धियों की जानकारी और जन रूचि की विडियो भी भेज सकतें है।  आपकी सलाह और शिकायत का भी इन्तजार रहेगा

अपनी पत्रिका
संपर्क -राजेन्द्र स्वामी , 9811609522

पता - A-39, निमरी कॉलोनी, फेज 4, अशोक विहार, नई दिल्ली- 110052