Saturday, January 11, 2025
Homeदेशजामा मस्जिद से शाही इमाम का पैगाम, घर पर ही पढ़ें तरावीह

जामा मस्जिद से शाही इमाम का पैगाम, घर पर ही पढ़ें तरावीह

नेहा राठौर

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना का संक्रमण रफतार से बढ़ रह है। इस बीच कोई भी त्योहार किसी चुनौती से कम नहीं है। मंगलवार को बैसाखी है, हरिद्वार में कुंभ चल रहा है और आज से रमज़ान भी शुरू हो गए है। इसे लेकर जामा मस्जिद के शाही इमाम ने कोरोना के नियमों के मद्देनजर एक पैगाम जारी किया है। उन्होंने पैगाम के जरिए लोगों से अपील की है कि इस बार तरावीह सब अपने घरों में ही पढ़ें।

जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने कहा कि इस बार कोरोना की जो लहर चल रही है वो सबसे ज्दादा खतरनाक है। इस बार ये बुजुर्गों के अलावा बच्चों और नौजवानों पर आपना भी शिकंजा कस रही है। उन्होंने अपनी बात साफ करते हुए कहा कि देखा जा रहा है कि लोग इस महामारी को संजीदगी से नहीं ले रहे हैं। यह ठीक नहीं है।

यह भी देखेंजब बहुत जरूरी हो तभी घर से बाहर निकलें- सीएम अरविंद केजरीवाल

शाही इमाम ने कहा कि दिल्ली में कोरोना के चलते कब्रिस्तान में मय्यत ज्यादा हैं और कब्र खोदने वाले कम। सिर्फ हिंदुस्तान ही नहीं पूरी दुनिया में  यह महामारी तेजी से फैल रही है। उन्होंने लोगों से अपील की कि कोरोना से बचने के लिए गाइडलाइन का पालन करें, जब कहीं भी बाहर जाएं तो मास्क जरूर पहनें, और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। उन्होंने यह भी कहा कि लोग मास्क को भी संजीदगी से नहीं ले रहे हैं, जो बेहद खतरनाक साबित हो सकता है।

यह भी देखेंदेश में एक बार फिर कोरोना के चलते मजदूरों का पलायन

इसलिए मंगलवार को जामा मस्जिद में जो फर्श था, उसको उठा दिया है। मस्जिद में स्पीकर लगाए जा रहे हैं, ताकि लोग फासले के साथ नमाज अता कर सकें। जहां संख्या का सवाल है उन्होंने कहा कि हम यह चाहते हैं कि लोगों की संख्या कम हो इसी लिए लोग तरावीह अपने घर पर ही पढ़ें। हम अल्लाह से ये दुआ करते हैं कि वो पूरी इंसानियत को और हमारे मुल्क को इस महामारी से बचाए रखें।

देश और दुनिया की तमाम ख़बरों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल अपनी पत्रिका टीवी (APTV Bharat) सब्सक्राइब करे ।

आप हमें Twitter , Facebook , औरInstagram पर भी फॉलो कर सकते है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments