Thursday, May 2, 2024
Homeदेशजब बहुत जरूरी हो तभी घर से बाहर निकलें- सीएम अरविंद केजरीवाल

जब बहुत जरूरी हो तभी घर से बाहर निकलें- सीएम अरविंद केजरीवाल

नेहा राठौर

देश में कोरोना वायरस का कहर बदस्तूर जारी है। राजधानी दिल्ली भी एक बार फिर से कोरोना की चपेट में आ गई है। ऐसे में एक तरफ दिल्ली सरकार लगातार सख्त फैसला ले रही है, तो वहीं दूसरी तरफ अस्पतालों में कोरोना को लेकर व्यवस्था चरमरा गई हैं।

ये भी पढें  – देश में एक बार फिर कोरोना के चलते मजदूरों का पलायन

अस्पतालों के साथ जुड़े बैंकेट हॉल

कोरोना के बढ़ते मामलों पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में लोगों को कोरोना से बचाव के लिए घर से बाहर न निकलने की हिदायत दी। उन्होंने कहा की जब बहुत जरूरी हो तभी घर से बाहर निकलें, और जब घर से बाहर निकलें तो कोरोना के हर नियम का पालन करें। उन्होंने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा को लेकर कहा कि मौजूदा हालात को देखते हुए तुरंत सीबीएसई की परीक्षा रद्द की जानी चाहिए। इन हालात में यहीं बेहतर फैसला है।

इसी के साथ सीएम ने बताया कि दिल्ली में अब अस्पतालों के साथ बैंकट हॉल को अटैच किया जा रहा है, ताकि अस्पतालों से कम खतरे वाले मरीजों को हॉल में शिफ्ट कर सके। उन्होंने कहा कि फिलहाल दिल्ली के अस्पतालों में जो सर्जरी वेटिंग में हैं, उन्हें अभी के लिए रोका जा रहा है। अब अस्पतालों में सिर्फ इमरजेंसी मरीजों का ही इलाज किया जा रहा है।

ये भी पढें   – NCB ने अवैध दवाइयों की तस्करी में चार लोगों को किया गिरफ्तार

अस्पतालों में बेड्स की कमी

सीएम के अलावा दिल्ली के बिगड़ते हालात पर स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का कहना है कि दिल्ली में बाकी राज्यों से भी बड़ी संख्या में कोरोना मरीज आ रहे हैं और अभी हर राज्य के मरीज के लिए अस्पतालों को खोला गया है। हमने केंद्र से अस्पतालों में बेड्स की संख्या बढ़ाए जाने के लिए अपील की है।

उन्होंने कहा कि अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी नहीं है इसलिए ज्यादातर अस्पतालों को बैंकट हॉल के साथ जोड़ने का फैसला लिया गया है। उन्होंने वैक्सीन को लेकर कहा कि दिल्ली में वैक्सीनेशन तेज़ी से हो रहा है, आने वाले पांच दिनों का स्टॉक हमारे पास है। 

देश और दुनिया की तमाम ख़बरों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल अपनी पत्रिका टीवी (APTV Bharat) सब्सक्राइब करे ।

आप हमें Twitter , Facebook , औरInstagram पर भी फॉलो कर सकते है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments