Sunday, January 12, 2025
Homeदेशदिल्ली में अस्पतालों में बेड की कमी के कारण लग सकता है...

दिल्ली में अस्पतालों में बेड की कमी के कारण लग सकता है लॉकडाउन

नेहा राठौर

दिल्ली में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है ऐसे में रविवार को अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए हमारी सरकार तीन स्तर पर काम कर रही है। इसी के साथ उन्होंने बताया कि अगर अस्पतालों के अंदर बेड्स की कमी हुई तो, दिल्ली में लॉकडाउन लगाना पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि फिलहाल राजधानी में कई पाबंदियां लगाई गयी हैं, उन्हें अच्छे से फॉलो करें।

उन्होंने कहा कि कोरोना के प्रोटोकॉल फॉलो करने होंगे, मास्क पहनिए और जब जरूरी हो तभी घर से बाहर निकलें। हम पूरी कोशिश कर रहे हैं कि अस्पताल में अच्छे से अच्छा इलाज मिले। उन्होंने बताया की नवंबर के महीने में साढ़े आठ हजार की पीक आई थी, और आज यह आंकड़ा 10 हज़ार को पार कर गया है।

ये भी पढें – बीजेपी और कांग्रेस ने केजरीवाल मॉडल को किया फॉलो- सिसोदिया

सीएम ने कहा कि दिल्ली में कोरोना एप आज भी काम कर रहा है, इससे आप पता लगा सकते हैं कि किस अस्पताल में बेड मौजूद है, एप में आपको जहां बेड दिखे मरीज को सीधे वहां ले जाओं। उन्होंने कहा कि लोग आजकल सिर्फ प्राइवेट अस्पताल की तरफ दौड़ रहे हैं, वहां बेड्स वैसे भी कम होते हैं, प्राइवेट की बजाय सरकारी अस्पताल में जाइए वहां भी अच्छे इंतज़ाम हैं।

सीएम केजरीवाल ने कहा कि अस्पताल तभी जाएं जब जरूरत हो वरना बेड्स कम पड़ जाएंगे। इससे अगर किसी सीरियस मरीज़ को बेड नहीं मिला तो उसकी मौत भी हो सकती है। इसलिए घर के अंदर ही होम आइसोलेशन में इलाज कराइये।

उन्होंने आगे कहा कि अगर अस्पताल कम पड़ गए तो दिक्कत पड़ जायेगी। लेकिन ऐसे में लॉकडाउन कोरोना से जूझने का कोई समाधान नहीं है। दिल्ली में लॉकडाउन तब लगाया जाएगा जब अस्पताल की व्यवस्था चरमरा जाएगी।

ये भी पढें  – दिल्ली पुलिस की महिला कॉन्स्टेबल ने ब्रॉन्ज मेडल किया अपने नाम

उन्होंने बात को स्पष्ट करते हुए कहा कि अगर अस्पतालों के अंदर बेड्स की कमी हो गयी तो दिल्ली में लॉकडाउन लगना पड़ सकता है। इसलिए हमने प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखी है कि वैक्सीनेशन के लिए प्रोटोकॉल पर छूट दे दें। हमारा स्टाफ लोगों को घर-घर जाकर वैक्सीन लगाने को तैयार हैं।

सीएम ने आगे कहा कि इसलिए केंद्र को सरकार वैक्सीनेशन पर पाबंदियां हटानी चाहिए। अगर वैक्सीनेशन तेज कर दी जाएगी तो कोरोना का समस्या हल हो सकती है। हाल ही में अस्पताल से डॉक्टर्स को वैक्सीन की दोनों डोज़ लगने के बाद भी कोरोना होने की खबर आ रही है। इस मामले पर सीएम ने कहा कि एक्सपर्ट का कहना है कि वैक्सीन लगाने के बाद आपको सीरियस कोरोना नहीं होगा और न ही आपकी मौत होगी।

देश और दुनिया की तमाम ख़बरों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल अपनी पत्रिका टीवी (APTV Bharat) सब्सक्राइब करे ।

आप हमें Twitter , Facebook , औरInstagram पर भी फॉलो कर सकते है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments