नेहा राठौर
दिल्ली पुलिस में महिला कॉन्स्टेबल ने देश का नाम रोशन करते हुए शनिवार को सीनियर नेशनल बेसबॉल चैम्पियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीता है। वह दिल्ली स्टेट टीम की तरफ से खेल रही थीं। उन्होंने यह मेडल 34वें सीनियर नेशनल बेसबॉल चैम्पियनशिप में हासिल किया है।

ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम करने वाली महिला कॉन्स्टेबल मनीषा साउथ दिल्ली के डीसीपी ऑफिस में शिकायत ब्रांच में तैनात हैं। बेसबॉल चैम्पियनशिप में वह दिल्ली की स्टेट टीम की ओर से खेल रही थीं। यह टूर्नामेंट 29 मार्च से 3 अप्रैल के दौरान आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में एसपीजी ग्राउंड में खेला गया था। इससे पहले 14 से 26 मार्च को दिल्ली में इसकी ट्रेनिंग हुई थी।
ये भी पढें – कोरोना महामारी ने MP और UP में दिखाया प्रकोप

बता दें कि बेसबॉल भी क्रिकेट की ही तरह एक बहुचर्चित खेल है। इस खेल में कुल 9 खिलाड़ी होते हैं। मनीषा भी बेसबॉल की ही खिलाड़ी रही हैं। इतना ही नहीं उन्होंने इससे पहले 2017 में हॉन्गकॉन्ग में हुए वुमन बेसबॉल एशियन कप में भी भाग लिया था। इस टूर्नामेंट में उनकी टीम ने पाकिस्तान की टीम को हराया था। इसके बाद उन्होंने दिल्ली पुलिस का कमांडो कोर्स पूरा किया और पुलिस में भर्ती हो गई।
देश और दुनिया की तमाम ख़बरों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल अपनी पत्रिका टीवी (APTV Bharat) सब्सक्राइब करे ।
आप हमें Twitter , Facebook , औरInstagram पर भी फॉलो कर सकते है।
Comments are closed.