नेहा राठौर
देश में एक बार फिर कोरोना का कहर बढ़ रहा है। हर दिन इसके नए रिकॉर्ड सामने आ रहे हैं। शनिवार को देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1 लाख 45 हजार से ज्यादा तक पहुंच चुका है, इसी के साथ इस महामारी के कारण 794 मौतें हो चुकी हैं। धीर-धीर इसका स्तर बेहद खतरनाक होता जा रहा है।
इस बढ़ते स्तर के चलते कई जगह नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है, वहीं कुछ जगहों पर लॉकडाउन लगा दिया गया है।
ये भी पढें – दिल्ली में नाईट कर्फ्यू ने बढ़ाया मजदूरों में लॉकडाउन का डर
कुछ ऐसा ही हाल मध्य प्रदेश राज्य का है जहां कई शहरों में लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। इसी के साथ उत्तर प्रदेश में भी महामारी के चलते अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ने प्रवेश परीक्षा रद्द कर दी है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटें में कोरना के 12,787 संक्रमित मामले सामने आए हैं और 48 मौतें दर्ज की गई है। वहीं इस बार लखनऊ ने अपने सारे पिछले रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। वहीं देशभर में टीकाकरण भी जारी है। अभी तक देश में 9 करोड़ 80 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी हैं।
देश और दुनिया की तमाम ख़बरों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल अपनी पत्रिका टीवी (APTV Bharat) सब्सक्राइब करे ।
आप हमें Twitter , Facebook , औरInstagram पर भी फॉलो कर सकते है।