दिल्ली: शास्त्री नगर की फर्नीचर मार्केट में लगी भीषण आग
नेहा राठौर
राष्ट्र राजधानी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में देर रात फर्नीचर मार्केट में अचानक भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। इस घटना में 200 से ज्यादा दुकानें जलकर खाक हो गई।

बता दें कि शास्त्री पार्क इलाके में कई सारी दुकानें है, जहां सोफे, बेड, कुर्सी और कई लकड़ी के सामान बनाए जाते हैं। यह घटना देर रात तकरीबन 12:45 बजे की है। जब दिल्ली के फायर ब्रिगेड को सूचना मिली की कि फर्नीचर मार्केट में आग लग गई है। जानकारी मिलते ही फायर ब्रिग्रट की लगभग 32 गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची और आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया। हालांकि, दमकल विभाग की तरफ से अभी भी घटनास्थल पर कूलिंग प्रोसेस जारी है।
ये भी पढें – दिल्ली में अस्पतालों में बेड की कमी के कारण लग सकता है लॉकडाउन

इस पर इलाके के लोगों का कहना है कि समय रहते सबको आग वाले एरिया से निकाल लिया गया था। इसके अलावा जो लोग दुकानों के अंदर काम कर रहे थे उन्हें तुरंत सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, दुकानों में मौजूद लाखों का सामान देखते ही देखते पल में जल कर खाक हो गया। फिलहाल आग लगने का कोई कारण पता नहीं चल पाया है। पूरी तरह आग बुझने के बाद ही पुलिस अंदर जा कर जायज़ा लेगी तभी सही कारण का पता लगाया जाएगा।
देश और दुनिया की तमाम ख़बरों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल अपनी पत्रिका टीवी (APTV Bharat) सब्सक्राइब करे ।
आप हमें Twitter , Facebook , औरInstagram पर भी फॉलो कर सकते है।
Comments are closed.