हुनर हाट में एक कुशल कारीगर के रूप में भाग लेकर आप भी रोजगार पा सकते हैं। आपको अगर किसी भी हुनर हाट में एक कुशल कारीगर के तौर पर जाना है तो मानस नाम की वेबसाइट पर जाना होगा। इसके लिए जरूरी है कि आप खुद दस्तकारी का कोई काम करते हैं, कारीगर है, शिल्पकार, दस्तकार हैं तभी आप हुनर हाट में भाग ले सकते हैं। आप कोई सामान खरीद कर बेचते हैं तो भाग नहीं ले सकते।
ये भी पढ़ें – हुनर हाट: चॉक से मिट्टी के बर्तन बना रहे लोग
देश के विभिन्न हिस्सों में केंद्रीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय द्वारा हुनर हाट का आयोजन किया जाता है। हुनर हाट देश के उन दस्तकारों, शिल्पकारों, हुनरमंदों के लिए एक प्लैटफार्म है जिसके जरिए कारीगर अपने प्रोडक्ट को बेच सकते हैं। इसके लिए हुनरमंदों को पहले सरकार के पास अपना रजिस्ट्रेशन कराना होता है जो ओनलाइन कराया जा सकता है। सरकार की ओर से मंजूरी मिलने पर आपको हुनर हाट में स्टाल आवंटित की जाती है और प्रतिदिन के हिसाब से सरकार पैसों का भुगतान भी करती है। हुनर हाट देश के दूरदराज के क्षेत्रों से मास्टर कारीगरों और शिल्पकारों को बाजार और अवसर प्रदान करता है। आपके पास हाथ के हुनर होना जरूरी है।
यदि आप भी हुनर हाट 2021 के तहत अपना पंजीकरण करना चाहते हैं तो नेशनल मायनरटीज डवलपमेंट एंड फायनेंस कारपोरेशन.एनएमडीएफसी की वेबसाइट एनएमडीएफसी डोट ओआरजी पर जाकर आनलाइन फार्म भेज सकते हैं। इसके लिए आपक पास आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, बैंक अकाउंट पासबुक या कैंसल्ड चेक दस्तावेजों का होना अनिवार्य है। आवेदन का प्रारूप वेबसाइट पर उपलब्ध है। इसे सही से भरकर आपको वेबसाइट पर बताए गए पते पर भेजना होगा।
ये भी पढ़ें – किसानों ने शुरू की अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल/
विभिन्न स्थानों पर हुनर हाट में भाग लेने के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया एनएमडीएफसी में चल रही है। जिनके लिए जल्द ही संबंधित अधिकारियों द्वारा वेबसाइट पर आनलाइन उपलब्ध कराए जाएंगे।
देश और दुनिया की तमाम ख़बरों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल अपनी पत्रिका टीवी (APTV Bharat) सब्सक्राइब करे।