Saturday, April 20, 2024
Homeतकनीकी/ विज्ञानगूगल ने अमेरिकी समलैंगिक एक्टिविस्ट फ्रैंक कामेनी पर बनाया एक खास डूडल

गूगल ने अमेरिकी समलैंगिक एक्टिविस्ट फ्रैंक कामेनी पर बनाया एक खास डूडल

नेहा राठौर

हर बार अपने अनोखे डूडल से सभी को चौंका देने वाले गूगल ने इस बार अमेरिकी समलैंगिक एक्टिविस्ट फ्रैंक कामेनी पर एक खास डूडल तैयार किया है। फ्रैंक कामेनी वही व्यक्ति है जिन्होंने अमेरिका में समलैंगिक लोगों को उनका अधिकार दिलाने के लिए काफी संघर्ष किया था। आज के दिन यानी 2 जून को इनका 51वां उत्सव मनाया जा रहा है। हर वर्ष इस पूरे महीने में एलजीबीटी प्राइड मंथ न्यूयॉर्क शहर के स्टोनविल में होने वाले कार्यक्रम को मनाने के लिए मनाया जाता है।

इस खास महीने में दुनिया भर के हजारों लोग LGBTQ+ समुदाय के लिए अपना समर्थन दिखाने के लिए इकट्ठा होते हैं। वहीं इसके समर्थन में सोशल मीडिया पर अलग-अलग प्रकार की तस्वीरें और वीडियो शयेर की जाती हैं। इसी प्राइड मंथ के अवसर पर गूगल ने अमेरिका समलैंगिक अधिकार कार्यकर्ता यानी फ्रैंक कामेनी को डूडल के जरिए सम्मानित किया है।

ये भी पढ़े – मुहीम मुक्ति के माध्यम की

इस अवसर पर गूगल ने सोशल मीडिया पर समलैंगिक अधिकार कार्यकर्ता फ्रैंक कामेनी के सम्मान में डूडल शेयर करते हुए लिखा है कि प्राइड मंथ के अवसर पर आज का #GoogleDoodle, खगोलविद, अनुभवी और समलैंगिक अधिकार कार्यकर्ता डॉ फ्रैंक कामेनी को LGBTQ अधिकार आंदोलन में एक प्रभावशाली व्यक्ति के नाम से जाना जाता है।

देश और दुनिया की तमाम ख़बरों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल अपनी पत्रिका टीवी (APTV Bharat) सब्सक्राइब करे ।

आप हमें Twitter , Facebook , और Instagram पर भी फॉलो कर सकते है।                      

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments