रामपुर। नुमाइश ग्राउंड में चल रहे हुनर हाट में बड़ों के साथ साथ बच्चे भी विभिन्न कार्यक्रमों के साथ अपने सबसे पसंदीदा झूलों का भी आनंद उठा रहे हैं। हुनर हाट में बच्चों के लिए भी बहुत कुछ खास बनाया गया है। यहां पर तरह तरह के झूले लगाए गए हैं ताकि बच्चे आएं और यहां पर आनंद उठा सकें।
हुनर हाट में आने वाले सभी लोगों को ऐसा लगता है और कहा जाता है कि रामपुर में आज तक जितनी भी नुमाइश लगी हैं वह बहुत बड़ी होती थी लेकिन उसके अंदर इतने इंतजाम नहीं किए जाते थे लेकिन आज जब हुनर हाट रामपुर पहुंचा है तो यहां पर बच्चों के लिए अलग से इंतजाम किए गए हैं ताकि अगर मां बाप घूमने आते हैं और बच्चे साथ होते हैं तो बच्चे भी हुनर हाट का आनंद ले सके।
ये भी पढ़ें – अब हुनर हाट में एक घंटे स्टेज पर हुनर दिखा सकेंगे रामपुर वासी,नयी पहल
मेले में मिक्की माउस, स्लाइडिंग झूला, कार झूला, ट्राय ट्रेन, ट्रेम्पुलिन, फिश जैसे आकर्षक झूले लगे हैं और यहां पर बच्चों के चेहरों पर खुशी देखी जा सकती है।मालूम हो कि प्रदर्शनी स्थल पर हर जगह सुरक्षा गार्ड तैनात किए गए हैं ताकि किसी भी तरह की समस्या ना हो और कोई भी बच्चा इधर उधर ना हो सकें।इस तरह के इंतजाम से न केवल बच्चे, उनके मां बाप भी खासे उत्साहित और खुश हैं।
ये भी पढ़ें – हुनर हाट में सराहा जा रहा लजीज व्यंजनों का स्वाद
देश और दुनिया की तमाम ख़बरों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल अपनी पत्रिका टीवी (APTV Bharat) सब्सक्राइब करे।