रामपुर। हुनर हाट में रामपुर के निवासियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा जब आयोजकों द्वारा यह निर्णय सुनाया गया कि यहां नुमाइश ग्राउंड में चल रहे मेले में गीत, संगीत के कार्यक्रम से पहले एक घंटा स्थानीय लोगों को भी स्टेज पर अपना हुनर दिखाने का मौका दिया जाएगा। यह खबर सुनते ही रामपुर निवासियों और आसपास के जिलों से आ रहे लोगों में खुशी की लहर फैल गई।
ये भी पढ़ें: हुनर हाट के दूसरे दिन भी हुनरमंदों को मिली सराहना
असल में रामपुर में लोगों के उत्साह को देखकर यह फ़ैसला किया गया है कि शाम को गीत, संगीत के कार्यक्रम से पहले एक घंटे में रामपुर के लोगों को स्टेज पर अपना हुनर दिखाने का मौक़ा दिया जाएगा।यह खबर रामपुर में फैलते ही लोगों का तांता लग गया और रामपुर वासियों ने अपना हुनर भी दिखाया।
ये भी पढ़ें: हुनर हाट में सराहा जा रहा लजीज व्यंजनों का स्वाद
उल्लेखनीय है कि स्वदेशी की अवधारणा पर आयोजित हुनर हाट प्रधानमंत्री मोदी के मिशन को आगे बढ़ा रहा है। अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय द्वाराआयोजित इस हुनर हाट में रामपुर में पहुंचे लोगों के साथ दूर जगहों से आए लोग भी आनंद लेते दिख रहे हैं।
देश और दुनिया की तमाम ख़बरों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल अपनी पत्रिका टीवी (APTV Bharat) सब्सक्राइब करे।