Friday, May 3, 2024
Homeदेशयूपी में तांडव वेब सीरिज़ के निर्माताओं पर केस दर्ज

यूपी में तांडव वेब सीरिज़ के निर्माताओं पर केस दर्ज

नेहा राठौर

लखनऊ। एमेजॉन प्राइम पर तांडव वेब सीरिज़ के रिलीज़ होने के बाद से ही कभी कंटेंट को लेकर तो कभी किसी और को लेकर सुर्खियों में छाई हुई है। लेकिन अब इस पर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। विवाद इतना बढ़ गया है कि सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने इस सीरिज़ को लेकर एमेजॉन प्राइम को एक नोटिस जारी कर दिया है और यह कदम सरकार की तरफ से कई नेताओं ने भाजपा सांसद मनोज कोटक के साथ किए गए विरोध के बाद उठाया गया है।

बताया जाता है कि कथित रूप से इस सीरिज़ में हिंदू देवी.देवताओं का अपमान किया गया है। इसलिए सभी नेताओं की तरफ से सूचना व प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इसे बैन करने के लिए एक पत्र लिखा है।

ये भी पढ़ें   – Yahoo! भी था कभी इंटरनेट का राजा

इतना ही नहीं, इस वेब सीरिज़ का उत्तर प्रदेश में भी विरोध हो रहा है। उत्तर प्रदेश पुलिस ने सीरिज़ के निर्माताओं और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के खिलाफ देवी देवताओं के अपमान को लेकर आपराधिक मामला भी दर्ज किया है। इस वेब सीरिज़ में डिम्पल कपाड़िया, सैफ अली खान जैसे बड़े कलाकार, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और राइटर सहित एमेजॉन प्राइम के इंडिया ओरिजिनल कंटेंट के हेड, इन सब पर इस सीरिज़ के जरिए देश में धार्मिक शत्रुता और पूजा के स्थान का अपमान करने का आरोप लगा है। यूपी में कई जगह सैफ अली खान के पोस्टर को भी जलाया जा रहा है।

यह शिकायत लखनऊ के हज़रतगंज पुलिस स्टेशन में वहीं पर पोस्टेड एक सब.इंस्पेक्टर की ओर से दर्ज कराया गया है। शिकायत दर्ज कराने वाले पुलिसकर्मी का कहना है कि ट्विटर पर फिल्म की आलोचनाओं को देखने के बाद उसमे अपने वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी जानकारी दी थी, जिसके बाद उसने यह सीरिज़ देखी।

ये भी पढ़ें   – स्लम बच्चों के लिए ‘ जीवन एक राह ‘ बनी उम्मीद की किरण

इस शिकायत में कहा गया है कि पहले एपिसोड में 17वें मिनट में हिंदू देवी.देवताओं को बेहद विद्रूप ढंग से धारण कर धर्म से जोड़कर अमर्यादित तरीके से देवी देवताओं को बोलते हुए दिखाया गया है और स्तरीय भाषा का प्रयोग किया गया है जो धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाला और चोट पहुंचाने वाला है।

देश और दुनिया की तमाम ख़बरों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल अपनी पत्रिका टीवी (APTV Bharat) सब्सक्राइब करे।

आप हमें Twitter , Facebook , और Instagram पर भी फॉलो कर सकते है।   

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments