Thursday, October 31, 2024
Homeदेशउत्तराखंड के चमोली में टूटा 24 मेगावाट के हाइड्रो प्रोजेक्ट बांध

उत्तराखंड के चमोली में टूटा 24 मेगावाट के हाइड्रो प्रोजेक्ट बांध

काव्या बजाज

  सात जनवरी को उत्तराखंड के चमोली में  हाइड्रो प्रोजेक्ट  का बांध टूटने से हड़कंप मच गया है। जानकारी के अनुसार बांध पर कई मज़दूर काम कर रहे थे जिनके नदी में बहने की सूचना दी जा रही है। बताया जा रहा है यह स्थति उत्तराखंड के चमोली ज़िले में ग्लेशियर टूटने के कारण उत्पन्न हुई इससे बाढ़ की आशंका बन गई है। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार उत्तराखंड में चमोली ज़िले के जोशीमठ में एक ग्लेशियर टूटने से धौलीगंगा नदी में बाढ़ आ गई है। अधिकारियों ने बताया है कि इससे आसपास की आबादी ख़तरे में आ गई है। इससे पावर प्रोजेक्ट में काम कर रहे 150 मज़दूर ग़ायब हैं।नदी के कई तटबंध टूटने के बाद बाढ़ का अलर्ट जारी किया गया है। इससे ऋषिगंगा प्रोजेक्ट को नुकसान पहुँचने की आशंका है।


उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत घटना स्थल के लिए रवाना हो गए हैं। उन्होंने ट्वीट कर अफ़वाह पर ध्यान नहीं देने और पुराने वीडियो नहीं शेयर करने का आग्रह किया है।

ये भी पढे़ं –महिलाओं की तरक्की में सुरक्षा बनी बाधक

ऋषिगंगा नदी पर 24 मेगावाट के हाइड्रो प्रोजेक्ट का बांध टूट जाने से  बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। ऋषिगंगा नदी का बैराज टूटने के बाद धौलीगंगा का बैराज भी टूट गया जिससे हालात काफी ज्यादा गंभीर बने हुए हैं। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अधिकारी रिद्धम अग्रवाल का कहना है कि पहाड़ से काफी मलवा टूट कर आया था जिसने बैराज को नुकसान पहुँचाया। गंभीर हालातों को देखते हुए तपोवन से लेकर हरिद्वार और गंगा के किनारे हाई अलर्ट जारी कर रास्ते बंद कर दिए गए है।
नदी के किनारे बाढ़ का खतरा इतना ज्यादा है जिसकी वजह से करीब 600 कैंप और आसपास की बस्तियों को खाली करवा दिया गया है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत इस घटना पर कड़ी नज़र रखे हुए है। और यह सुनिशिचित कर रहे है कि कैसे हालातों पर काबू पाया जा सके।

देहरादून की एसडीआरएफ और एनडीआरएफ टीम को बचाव कार्य के लिए रवाना कर दिया गया है। साथ ही ऋषिकेश में राफ्टिग कुछ समय के लिए रोक दी गई है। और सभी टूरिस्ट को सुरक्षित जगह पर पहुँचाने का आदेश भी दिया गया है।

ये भी पढे़ंग़फ़्फार ख़ान की एक ख़्वाहिश बनी 15 लोगों की मौत का कारण

हालातों को देखते हुए कीर्तिनगर, देवप्रयाग, श्रीनगर और पौड़ी में भी प्रशासन एक्शन में आ गया है। और सभी ईलाकों में लोगों को ऊचाई वाले ईलाकों में जाने का आदेश दिया है। जिसके साथ – साथ डीएम धीराज सिंह ने धारी देवी के पास बने बांध से पानी छोड़ने के आदेश जारी कर दिए हैं।

देश और दुनिया की तमाम ख़बरों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल अपनी पत्रिका टीवी (APTV Bharat) सब्सक्राइब करे ।

आप हमें Twitter , Facebook , और Instagram पर भी फॉलो कर सकते है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments