Sahara Protest : सहारा भुगतान मामले में सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर करने जा रहा विश्व भारती जन सेवा संस्थान : नागेंद्र कुशवाहा
संगठन के राष्ट्रीय सचिव ने कहा - सुब्रत राय को संरक्षण दे रही केंद्र सरकार, 12 राज्य में कई सामाजिकक्षेत्रों में काम कर रहा है संगठन धनबाद के जगजीवन नगर के चिल्ड्रन पार्क में हुई विश्व भारती जान सेवा संस्थान की बैठक


केंद सरकार भी सहारा इंडिया को संरक्षण दे रही है , केंद्र सरकार पोर्टल लाकर जमकर्ताओं को बेवकूफ बना रही है। आज 99 प्रतिशत पोर्टल पर क्लेम किए लोगो का त्रुटि निकाल कर क्लेम को रिजेक्ट कर दिया जा रहा है। अब केंद्र सरकार से सहरा के जमाकर्ताओं का उम्मीद टूट चुका है अब केवल सुप्रीम कोर्ट से ही उम्मीद बचा हुआ है। बैठक में धनबाद जिला कमेटी का गठन किया गया। कमेटी में जिलाध्यक्ष संजीत कुमार, सचिव रंजीत कुमार,कोषाध्यक्ष, सुशील अग्रवाल, सह सचिव सुशील कुमार,उपाध्यक्ष ललित साव, सविता देवी, मनीष कुमार शर्मा, अवधेश कुमार, नसीम अंसारी संगठन सचिव नंद किशोर पासवान चुना गया। इस अवसर पर बैठक में काफी संख्या में महिलाएं व पुरुष उपस्थित थे।
Comments are closed.