Monday, September 16, 2024
Homeअन्यSahara Protest : सहारा भुगतान मामले में सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका...

Sahara Protest : सहारा भुगतान मामले में सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर करने जा रहा विश्व भारती जन सेवा संस्थान : नागेंद्र कुशवाहा 

अपनी पत्रिका ब्यूरो 
धनबाद। विश्व भारती जनसेवा संस्थान का रविवार को चिल्ड्रन पार्क ,जगजीवन नगर में अजय चौधरी की अध्यक्षता में बैठक की गई। बैठक में मुख्य अतिथि संस्थान के राष्ट्रीय सचिव नागेंद्र कुमार कुशवाहा थे।
इस अवसर पर नागेंद्र कुमार कुशवाहा ने कहा कि विश्व भारती जनसेवा संस्थान देश के 12 राज्य में कई सामाजिक क्षेत्रों में काम कर रहा है।
जिसमें स्वास्थ्य ,चाइल्ड  एजुकेशन ,ग्रामीण विकास,कृषि ,कला और महिला उत्थान आदि  के क्षेत्र में काम कर  रहा है। उन्होंने कहा कि अभी संस्थान जल्द ही  सहारा इंडिया से संपूर्ण भुगतान के लिए सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर करने जा रही है। सहारा इंडिया ने देश के लगभग 13 करोड़ जमकर्ताओ का लगभग 3 लाख करोड़ रुपए हड़प लिया है।

 

केंद सरकार भी सहारा इंडिया को संरक्षण दे रही है , केंद्र सरकार पोर्टल लाकर जमकर्ताओं को बेवकूफ बना रही है। आज 99 प्रतिशत पोर्टल पर क्लेम किए लोगो का त्रुटि निकाल कर क्लेम को रिजेक्ट कर दिया जा रहा है। अब केंद्र सरकार से सहरा के जमाकर्ताओं का उम्मीद टूट चुका है अब केवल सुप्रीम कोर्ट से ही उम्मीद बचा हुआ है।  बैठक में धनबाद  जिला कमेटी का गठन किया गया। कमेटी में जिलाध्यक्ष संजीत कुमार, सचिव रंजीत कुमार,कोषाध्यक्ष, सुशील अग्रवाल, सह सचिव सुशील कुमार,उपाध्यक्ष  ललित साव, सविता देवी, मनीष कुमार शर्मा, अवधेश कुमार, नसीम अंसारी संगठन सचिव नंद किशोर पासवान चुना गया। इस अवसर पर बैठक में काफी संख्या में महिलाएं व पुरुष उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments