Saturday, April 27, 2024
Homeअन्यSahara Protest : सहारा निवेशकों की लड़ाई के साथ ही 12 राज्यों...

Sahara Protest : सहारा निवेशकों की लड़ाई के साथ ही 12 राज्यों में सामाजिक काम कर रहा विश्व भारती जनसेवा संस्थान : नागेंद्र कुशवाहा 

अपनी पत्रिका ब्यूरो

पटना/गया। विश्व भारती जनसेवा संस्थान की गया के गांधी मंडप में बिहार प्रदेश अध्यक्ष गंगा कुमार  की  अध्यक्षता में बैठक की गई। बैठक में मुख्य अतिथि संस्थान के राष्ट्रीय सचिव नागेंद्र कुमार कुशवाहा  उपस्थित थे। बैठक में नागेंद्र कुमार कुशवाहा ने कहा की विश्व भारती जनसेवा संस्थान आज देश के 12 राज्य में कई सामाजिक क्षेत्रों में काम कर रही है,  जिसमें स्वास्थ्य ,चाइल्ड  एजुकेशन ,ग्रामीन,विकास में काम कर  रहा है । अभी संस्थान जल्द ही  सहारा इंडिया से संपूर्ण भुगतान के लिए सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर करने जा रही है ,सहारा इंडिया ने देश के लगभग 13 करोड़ जमकर्ताओ का लगभग 3 लाख करोड़ रुपए हड़प लिया है ,केंद सरकार भी सहारा इंडिया को संरक्षण दे रही है ।


केंद्र सरकार पोर्टल लाकर जमकर्ताओं को बेवकूफ बना रही है,आज 99 प्रतिसत पोर्टल पर क्लेम किए लोगो का त्रुटि निकाल कर क्लेम को रिजेक्ट कर दिया जा रहा है ,अब केंद्र सरकार से सहरा के जमाकर्ताओं का उम्मीद टूट चुका है अब केवल सुप्रीम कोर्ट से ही उम्मीद बचा हुआ है।


बैठक में गया जिला कमेटी का गठन किया गया, जिसमें जिलाध्यक्ष प्रभात कुमार सिन्हा, सचिव राकेश कुमार रंजन, कोषाध्यक्ष  मंतोष कुमार,सह सचिव मदन प्रसाद और अवधेश  कुमार,उपाध्यक्ष  आशीष लोहानी ,चरित्र पंडित,मनोहर कुमार गुप्ता,उमेश कुमार वर्मा,मीडिया प्रभारी राजेश कुमार गुप्ता,संगठन सचिव रामजन्म प्रसाद , राजेश पंडित  बनाया गया। बैठक में राष्ट्रीय कमिटी के श्री अजय कुमार चौधरी,बिहार प्रदेश सचिव मणिभूषण,बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष श्री सचा कुमार,बिहार प्रदेश प्रदेश उपाधायछ सरफराज खान ,बिहार प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री नवल कुमार चौरसिया,बिहार प्रदेश संगठन सचिव रंजन राजा समेत काफी संख्या में गया जिला के लोग उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments