Thursday, May 2, 2024
Homeअपनी पत्रिका संग्रहक्या साल भर से लटके ढेरों प्रोजेक्ट्स को पूरा कर पाएंगी एक महीने की मेयर शैली ओबेरॉय?

क्या साल भर से लटके ढेरों प्रोजेक्ट्स को पूरा कर पाएंगी एक महीने की मेयर शैली ओबेरॉय?

जबसे से आम आदमी पार्टी में एमसीडी में मेयर और डिप्टी मेयर को पोस्ट जीतकर आई है तभी से एक सवाल सबके मन में उठ रहा है। क्या साल भर से लटके इन प्रोजेक्ट्स को अब मिलेगी मेयर शैली ओबेरॉय की मंजूरी और पूरा करने में सक्षम हो पाएंगी इन प्रोजेक्ट को यह सवाल अमूमन हर आमोखास के मन में उठ रहा है।

लगभग ढ़ाई महीनों के सियासी घमासान के बाद आखिरकार दिल्ली मेयर चुनाव संपन्न हुआ। आम आदमी पार्टी की तरफ से डॉक्टर शैली ओबरॉय मेयर निर्वाचित हो चुकी है, जिनके ऊपर दिल्ली की बुनियादी सुविधाओं को दुरुस्त करने की बड़ी जिम्मेदारी होगी। दिल्ली में कई ऐसे प्रोजेक्ट भी हैं, जो लंबे समय से अटके पड़े हैं। दिल्ली की जनता नवनिर्वाचित मेयर से यह कयास लगा रही है कि पदभार संभालते ही दर्जनों प्रोजेक्ट पर तत्काल निर्णय लेकर उन्हें शुरू करने की मंजूरी प्रदान की जाएगी ।

यह कयास लगाए जा रहे हैं कि आम आदमी पार्टी की तरफ से पहली महिला मेयर डॉ शैली ओबरॉय 1 साल से लटके पड़े 20 से अधिक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट पर मंजूरी दे सकती हैं। यह पेंडिंग प्रोजेक्ट काफी समय से दिल्ली के विकास में रुकावट बनी है। राजधानी की जनता भी उम्मीद कर रही है कि इन पर तत्काल निर्णय लेकर व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जाएगा, जिससे दिल्ली का विकास रथ तेजी से आगे बढ़ सकेगा। दिल्ली के पंजाबी बाग के भारत दर्शन पार्क में दूसरे फेज में भी पार्क बनाने के लिए पूरा प्लान तैयार कर लिया गया है। फेज-2 में पार्क के निर्माण के लिए विस्तृत प्लान को 1 साल पहले ही तैयार कर लिया गया था, लेकिन दिल्ली की मेयर के आदेश न मिलने की वजह से प्रोजेक्ट पर कार्य अब तक शुरू नहीं हो सका। नवनिर्वाचित मेयर के शपथ के बाद माना जा रहा है कि डा। शैली इस पर तत्काल निर्णय ले सकती हैं। स्वीपिंग मशीन खरीदने के लिए केंद्र सरकार द्वारा फंड जारी कर दिए गए हैं, लेकिन सिर्फ दिल्ली मेयर का आदेश ना मिलने की वजह से अभी तक खरीददारी नहीं हो पा रही है। यह भी उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द से जल्द इस पर भी निर्णय लिए जा सकते हैं। इसके अलावा अन्य 20 से अधिक ऐसे प्रोजेक्ट हैं, जिस पर कुछ ही हफ्तों में दिल्ली मेयर द्वारा निर्णय लिए जाने की संभावना है।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments