Friday, January 17, 2025
Homeदेशकेंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने 23वें हुनर हाट का किया उद्घाटन

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने 23वें हुनर हाट का किया उद्घाटन

अंशुल त्यागी, संवाददाता

उत्तर प्रदेश।। उत्तर प्रदेश के रामपुर में आज यानी 18-12-2020 से 23वें हुनर हाट की शुरुआत हो गयी है, हुनर हाट का उद्घघाटन केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने नागपुर से रिमोट द्वारा किया साथ ही रामपुर में मंच पर मौजूद रहे मायनॉरिटी अफ़ेर्ज़ मिनिस्टर मुख़्तार अब्बास नकवी, उत्तर प्रदेश के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह सहित कई अन्य मंत्री और रामपुर के कई बड़े अधिकारी मौजूद रहे

सभी मंत्रियो और अधिकारियों ने कार्यक्रम की तारीफ़ की, सिद्धार्थ नाथ ने कहा कि इस कार्यक्रम से रामपुर के साथ देश का भला हो रहा है, इसके अलावा अधिकारियों ने कहा कि ये रामपुर की ख़ुशक़िस्मती है की रामपुर को इस हुनर हाट के लिए चुना गया, नकवी ने कहा कि हमारा मक़सद सिर्फ़ भारत के हुनर को निखारना और बढ़ाना है, वोकल फ़ोर लोकल के साथ प्रधानमंत्री मोदी के मिशन को आगे बढ़ाते हुए हुनर हाट ने इतनी कामयाबी पा ली है की हुनर मंदो के हुनर को आज दुनिया पहचान रही है।

और वही नागपुर से उद्घाटन करने के बाद केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने भी मुख़्तार अब्बास नकवी और मिनिस्ट्री ऑफ़ मायनॉरिटी अफ़ेर्ज़ द्वारा आयोजित इस हुनर हाट और अपने लोकल लोगों के हुनर को प्लैट्फ़ॉर्म देने की इस पहल की तारीफ़ की और कहा की प्रधानमंत्री मोदी का ये मिशन वाकई कामयाब हो रहा है।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मुख्तार अब्बास नकवी से कहा कि आप इन हुनरमंदों के लिए एक
वेबसाइट बनवाइए ताकि लोग इन हुनरमंदों से सीदे जुड़ सके और सीधा आर्डर इन लोगों तक
पहुंच सके , नितिन गडकरी ने जोर देते हुये कहा कि जब बड़ी कम्पनिया कर सकती है तो हमारे
पास तो हुनर कि खान है।

देश और दुनिया की तमाम ख़बरों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल अपनी पत्रिका टीवी (APTV Bharat) सब्सक्राइब करे।

आप हमें Twitter , Facebook पर भी फॉलो कर सकते है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments