Thursday, April 25, 2024
Homeदेशहुनरमंदों को बाजार उपलब्ध कराना सराहनीय - गडकरी

हुनरमंदों को बाजार उपलब्ध कराना सराहनीय – गडकरी

रामपुर में 23वें हुनर हाट मेले का उद्घाटन

रामपुर। उत्तर प्रदेश के रामपुर में आज 23वें हुनर हाट मेले की शुरुआत हो गई है। रामपुर के नुमाइश ग्राउंड, पनवड़िया में हुनर हाट का उद्घाटन केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग और लघु, सूक्ष्म एवं मध्यम उद्योग मंत्री नितिन गडकरी ने नागपुर से रिमोट द्वारा किया। हुनर हाट मेला 27 दिसंबर तक चलेगा। हुनर हाट का आयोजन केंद्रीय अल्प संख्यक कल्याण मंत्रालय द्वारा किया जा रहा है।


इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे केंद्रीय अल्पसंख्यक कल्याण मत्री मुख़्तार अब्बास नकवी, उत्तर प्रदेश के खादी एवं ग्रामोद्योग, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, खादी ग्रामाद्योग आयोग के चेयरमैन विनय कुमार सक्सेना, उत्तरप्रदेश के जलशक्ति राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख सहित रामपुर के प्रमुख शीर्ष अधिकारी मंच पर मौजूद थे।


नितिन गड़करी ने अपने उद्बोधन में कहा कि मुख़्तार अब्बास नकवी और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय द्वारा हुनर हाट का आयोजन सराहनीय पहल है और इससे अपने लोकल लोगों के हुनर को प्लैटफार्म देने की पहल काबिले तारीफ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह मिशन वास्तव में कामयाब हो रहा है।

गडकरी ने मुख्तार अब्बास नकवी से यह भी कहा कि आप इन हुनरमंदों के लिए एक वेबसाइट बनवाइए ताकि लोग हुनरमंदों से सीधे जुड़ सकें और सीधा आर्डर इन लोगों तक पहुंच सके।
नितिन गडकरी ने जोर देते हुए कहा कि जब बड़ी कम्पनियां यह सब कर सकती हैं तो हमारे
पास तो हुनर की खान है।


सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि रामपुर को हुनर हाट के आयोजन के लिए चुना गया। इससे रामपुर का ही नहीं, देश का भला हो रहा है।

नकवी ने कहा कि हमारा मक़सद सिर्फ़ भारत के हुनर को निखारना और बढ़ाना है। वोकल फ़ोर लोकल के साथ प्रधानमंत्री मोदी के मिशन को आगे बढ़ाते हुए हुनर हाट ने इतनी कामयाबी पा ली है कि हुनर मंदों के हुनर को आज दुनिया पहचान रही है।

इससे पहले हुनर हाट के बारे में विस्त्त जानकारी देत हुए मुख्तार अब्बास नकवी ने बताया कि हुनर हाट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वोकल फोर लोकल के आह्वान को साकार करने के साथ ही स्वदेशी मिशन को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

नकवी ने कहा कि रामपुर के इस हुनर हाट मेें देश के कोने कोने के स्वदेशी दुर्लभ उत्पाद और देश के हर हिस्से से लजीज पकवान उपलब्ध हैं। इसके अलावा देश के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा हर रोज प्रस्तुत किए जाने वाले पारंपरिक सांस्कृतिक कार्यक्रम यहां आने वालेे लोगों के लिए प्रमुख आकर्षण होंगे। इस हुनर हाट में अनेकता में एकता की संस्कृति का जीता जागता एहसास लोग कर सकेंगे।

नकवी ने कहा कि रामपुर के हुनर हाट में उत्तरप्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, नागालैंड, मध्यप्रदेश, मणिपुर, बिहार, आंध्रप्रदेश, झारखंड, गोवा, पंजाब, उत्तराखंड, लद्दाख, कर्नाटक, गुजरात, हरियाणा, जम्मूकश्मीर, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ, तमिलनाडु, केरल एवंअन्य क्षेत्रों से हुनर के उस्ताद कारीगर अपने साथ लकड़ी, ब्रास, बांस, शीशे, कपड़े, कागज, मिट्टी आदि के शानदार उत्पाद लेकर आए हैं।

उन्होंने कहा कि वुड, आयरन के उत्पाद लकड़ी एवं मिट्टी के खिलौने, हैंडलूम के उत्पाद, पारंपरिक जड़ी बूटियां, हर्बल उत्पाद, रामपुरी चाकू, रामपुरी वायलिन, खादी के उत्पाद, ब्लैक पौटरी, बांस बेंत के सामान, ड्राई फ्लावर, आयल पेंटिंग्स, बाघ प्रिंट आदि के शानदार जानदार उत्पाद रामपुर के हुनर हाट में उपलब्ध हैं।


हुनर हाट में आज और कल यानी 18 और 19 दिसंबर को सुशील जी महाराज द्वारा श्रीराम राज्य पर आधारित मंत्रमुग्ध कर देने वाली रामलीला लोगों के आकर्षक का प्रमुख केंद्र होगी।
आयोजन में जाने माने गीत, संगीत के क्षेत्र के नाम रेखा राज, प्रेम भाटिया, भूपेंद्र सिंह भूपी, स्मिता राव, असलम साबरी, शिबानी कश्यप, राजू श्रीवास्तव, एहसान कुरैशी, हमसर हयात​ निजामी जैसे प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने 23वें हुनर हाट का किया उद्घाटन

27 दिसंबर को कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा जहां देश के प्रसिद्ध ​कवि, शायर डा. अनामिका अंबर, पोपुलर मेरठी, डा. सुनील जोगी, डा.सुरेश अवस्थी, निकहत अमरोहवी, शम्भू शिखर, मनवीर मधुर, डा. सरिता शर्मा, मंजर भोपाली, सुदीप भोला, गजेंद्र सोलंंकी अपनी रचनाओं की प्रस्तुति देंगे। नकवी ने कहा कि रामपुर का हुनर हाट ई प्लेटफार्म पर भी देश विदेश के लोगों के लिए उपलब्ध रहेगा, जहां लोग सीधे दस्तकारों, शिल्पकारों, कारीगरों के स्वदेशी सामानों को देख एवं खरीद सकते हैं।

उन्होंने कहा कि पिछले लगभग 5 सालों में 5 लाख से ज्यादा भारतीय दस्तकारों, शिल्पकारों को रोजगार और रोजगार के अवसर प्रदान करने वाले हुनर हाट के दुर्लभ हस्तनिर्मित स्वदेशी सामान लोगों में काफी लोकप्रिय हुए हैं।


अगला हुनर हाट वोकल फोर लोकल, थीम के साथ शिल्पग्राम, लखनऊ में 22 से 31 जनवरी, 2021 को आयोजित होगा। जिसका उद्घाटन उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे।
उद्घाटन अवसर पर आज रामपुर के हुनरमंदो द्वारा मंच पर उपस्थित मेहमानों को रामपुरी चाकू और गिटार भेट किए गए।

ये भी पढ़ें ऐतिहासिक दस्तकारों के शहर रामपुर में हुनर हाट मेला कल से शुरू

मालूम हो कि रामपुर एक ऐतिहासिक शहर है और यह शहर दस्तकारी इतिहास से जुड़ा हुआ है। रामपुर की बात करें तो रामपुर समृद्ध सांस्कृतिक विरासत समेटे हुए हैं।

1780 ईस्वी से 1947 ईस्वी तक का कालखंड रामपुर के लिये अत्यन्त महत्वपूर्ण काल था। इस दौर में रामपुर सांस्कृतिक, धार्मिक, वास्तु, शिक्षा, रोजगार, आधुनिकीकरण से सुसज्जित हुआ। रामपुर को यहाँ के नवाबों ने संवारा और बसाया। गायन से लेकर शिक्षा का केन्द्र रामपुर बनाए शक्कर से लेकर कपड़ों आदि की मिलें यहां खुलीं। ज़री से लेकर धातु के काम का पदार्पण इसी काल में हुआ।
रामपुर में 10 दिन तक चलने वाला हुनर हाट देसी दस्तकारी कला, संगीत, संस्कृति की अनूठी छटा बिखरने वाला साबित होगा।

देश और दुनिया की तमाम ख़बरों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल अपनी पत्रिका टीवी (APTV Bharat) सब्सक्राइब करे।

आप हमें Twitter , Facebook पर भी फॉलो कर सकते है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments