Friday, April 26, 2024
Homeअपराधदेवरिया में सेवानिवृत्त दारोगा ने की एक व्यक्ति की हत्या

देवरिया में सेवानिवृत्त दारोगा ने की एक व्यक्ति की हत्या

पीटीआई-भाषा संवाददाता 

देवरिया (उप्र), 11 दिसंबर (भाषा) देवरिया जिले में एक दुकानदार की एक सेवानिवृत्त दरोगा ने कथित तौर पर हत्या कर दी।

पुलिस अधीक्षक डा श्रीपति मिश्र ने बताया कि बृहस्पतिवार को मईल थाना क्षेत्र के बगहा गांव निवासी हरिशंकर गुप्ता (65) का उनके घर के बगल में रहने वाले सेवानिवृत्त दरोगा रामायण बारी से भूमि को लेकर विवाद हो गया।

उन्होंने बताया कि मृतक के पुत्र प्रमोद ने अपने आरोप में कहा है कि रामायण बारी बृहस्पतिवार सुबह उसके मकान के आगे बनी चारदीवारी को तोड़कर खूंटा गाड़ रहे थे।

ये भी पढ़ेलव जेहाद कानून अच्छा लेकिन सवाल मंशा का है

श्रीपति मिश्र बताया कि आरोप के अनुसार जब गुप्ता ने इसका विरोध किया तो बारी ने उन पर हमला कर दिया, जिसमें गुप्ता गम्भीर रूप से घायल हो गए और बीच बचाव करने आए कई लोग घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि इलाज के दौरान गुप्ता की मौत हो गई।

घटना के बाद आक्रोशित महिलाओं ने मईल थाना गेट के आगे शव को रखकर मईल बरठा मार्ग को कई घंटे तक जाम कर दिया था। घटना के बाद गांव में तनाव को देखते हुए कई थानों की पुलिस तैनात कर दी गई है

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में चार नामजद और सात अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कुछ लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और शेष की तलाश करते हुए विधिक कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ेकेजरीवाल ने सिंधु बोर्डर पर व्यवस्था का जायजा लिया और कहा हम किसानों के साथ

देश और दुनिया की तमाम ख़बरों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल अपनी पत्रिका टीवी (APTV Bharat) सब्सक्राइब करे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments