Monday, December 30, 2024
Homeदेशकोरोना महामारी के बीच रेलवे और बैंकों की लापरवाही ने बढ़ाई चिंता

कोरोना महामारी के बीच रेलवे और बैंकों की लापरवाही ने बढ़ाई चिंता

चेतन पाठक

देश और पूरी दुनिया में कोरोना के कहर को एक साल से ज्यादा हो गए है। चाइना से शुरू हुए इस वायरस ने अब तक ना जाने कितने लोगों को अपनी आगोश में ले लिया। एक साल पहले देश में कोरोना का जो भयावह मंजर देखा था। इस बार फिर मंजर 2021 में देखने को मिल रहा है। इस महामारी ने सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में अपना कोहराम मचा रखा है। इसके बावजूद लोगों में इस महामारी को लेकर कोई गंभीरता दिखाई नहीं दे रही है।

महामारी के दौरान रेलवे का हाल

पिछले साल महामारी के कारण बड़ी संख्या में मजदूरों व अन्य कामगारों ने रेल के जरिए पलायन किया था, जहां न तो मास्क का कोई ख्याल रखा गया और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का। तब भी इस मुद्दे को लेकर कई सवाल खड़े हुए थे और आज फिर वही सवाल दोबारा सामने आकर खड़े हो गए है। इस साल फिर से कोरोना का ग्राफ लगातार तेजी पकड़ रहा है। केवल 24 घंटों में आने वाले कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या डेढ़ लाख तक पहुंच चुकी है। ऐसे में जहां एक तरफ देश में चुनावों के कारण नेताओं की रैली में भारी भीड़ जुट रही है, वहीं रेल से सफर करने वाले यात्रियों की सुरक्षा की तरफ रेलवे ने ध्यान देना बंद कर दिया है।

ये भी पढें – 437 भारतीय सिखों को मिली ननकाना साहिब जाने की इजाज़त

कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए पोस्टर एडवर्टाइजमेंट एक आसान साधन होता है, जिसकी हालत यहां बत से बत्तर हो गई है। वहीं रेल के डिब्बों में और स्टेशनों पर भी साफ सफाई पर कोई खासा ध्यान नहीं रखा जा रहा है। आखिर क्या कारण है कि लगातार बढ़ती इस महामारी के बीच विश्व की सबसे बड़ी रेल व्यवस्था अपने यात्रियों के बचाव के लिए उन्हें जागरूक नहीं कर पा रही है। यात्रियों को जागरूक करना तो दूर खुद कोरोना के नियमों का पालन नहीं कर रही है।

 बैंकों में बढ़ती लापरवाही

यह हाल सिर्फ रेलवे का नहीं है बल्कि बैंकों का भी यही हाल है जहां ना कोई साफ सफाई, न कोई रोक टोक, न कोई सोशल डिस्टेंसिग कुछ नहीं बस भीड़ जमा हो रही है। ऐसे में लापरवाही के चलते कोरोना से लड़ने की बजाय उसे भारत में और कोहराम मचाने के लिए न्योता दिया जा रहा है। न तो लोग इसकी गंभीरता को समझ रहे हैं और न ही नेता। 

देश और दुनिया की तमाम ख़बरों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल अपनी पत्रिका टीवी (APTV Bharat) सब्सक्राइब करे ।

आप हमें Twitter , Facebook , औरInstagram पर भी फॉलो कर सकते है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments