Tuesday, September 10, 2024
Homeदेशकश्मीरियों के जायज संघर्ष को पाक नहीं छोड़ेगा: बासित

कश्मीरियों के जायज संघर्ष को पाक नहीं छोड़ेगा: बासित

नई दिल्ली भारत और पाकिस्तान के बीच एनएसए स्तर की वार्ता से पूर्व पाकिस्तान ने आज कहा कि वह कश्मीरियों के ‘‘आजादी के जायज संघर्ष’’ को कभी नहीं छोड़ेगा और भारत के साथ सामान्य एवं सहयोगी संबंधों के लिए दशकों पुराने इस विवाद को सुलझाना आवश्यक है। भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर यहां आयोजित एक समारोह में यह बात कही। बासित ने कहा, ”जम्मू-कश्मीर के लोगों की आकांक्षाओं को न तो नजरअंदाज किया जा सकता है और न ही उन्हें ठंडे बस्ते में डाला जा सकता है। उनके जायज संघर्ष में भले ही और कितना भी समय लगे, पाकिस्तान कश्मीरियों और उनके आंदोलन को नहीं छोड़ेगा।’’ उन्होंने इस बात पर जोर दिया, ”पाकिस्तान भारत के साथ हमेशा सामान्य एवं सहयोगी संबंध चाहता है। इसके लिए यह जरूरी है कि संबंधों को सुधारने के लिए खासकर जम्मू-कश्मीर विवाद समेत सभी मौजूदा मसलों को सुलझाया जाए।’’ भारत और पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नयी दिल्ली में 23 अगस्त को पहली बार आतंकवाद संबंधी मसलों पर चर्चा करेंगे। इस संबंध में निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ की गत महीने रूस से उफा में हुई बैठक में लिया गया था।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments