Thursday, May 2, 2024
Homeदेशटीकों की कीमतों पर राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

टीकों की कीमतों पर राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

नेहा राठौर

देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है। ऐसे में पूरे देश की नज़र एक मई से शरू हो रहे टीकाकरण पर टिक हुई है। जिसमें 18 सील से ऊपर के लोगों को टीका लगाया जाएगा। ताकि महामारी को फैलने से रोका जा सके। इस बीच टीकों की कीमतों को लेकर विपक्ष ने केंद्र सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया है। सोमवार सुबह कोंग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि देशवासियों को वैक्सीन मुफ़्त मिलनी चाहिए।

राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि चर्चा बहुत हो चुकी। अब देशवासियों को वैक्सीन मुफ़्त मिलनी चाहिए, बात ख़त्म। उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मत बनाओ भारत को बीजेपी सिस्टम का विक्टिम।

टीकों की किमतें कुछ इस प्रकार हैं –

·        सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया की वैक्सीन ‘कोविशील्ड’ राज्यों को 400 रुपए प्रति खुराक और निजी अस्पतालों को 600 रुपए प्रति खुराक उपलब्ध की जाएगी।

·        वहीं भारत बायोटेक की कोवैक्सीन राज्यों को 600 रुपए प्रति खुराक और निजी अस्पतालों को 1200 रुपए प्रति खुराक दिया जाएगा।

यह भी पढ़ेंबाबुल सुप्रियो पत्नी समेत हुए कोरोना संक्रमित

बता दें कि देश में एक मई से 18 साल से ज्यादा उम्र वाले लोगों के लिए टीकाकरण शुरू होने जा रहा है। इस पर केंद्र सरकार का कहना है कि अगर 18 से 44 साल के लोगों को वैक्सीन लगवानी है, तो उन्हें अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा। सरकार ने यह भी साफ किया है कि इन लोगों को सीधा टीका केंद्रों पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराने की सुविधा नहीं दी जाएगी।

देश और दुनिया की तमाम ख़बरों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल अपनी पत्रिका टीवी (APTV Bharat) सब्सक्राइब करे ।

आप हमें Twitter , Facebook , और Instagram पर भी फॉलो कर सकते है।   

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments