Friday, May 17, 2024
Homeराजनीतिराहुल गांधी ने फिर साधा पीएम मोदी पर निशाना, RSS की मिस्र...

राहुल गांधी ने फिर साधा पीएम मोदी पर निशाना, RSS की मिस्र के मुस्लिम ब्रदरहुड से की तुलना, बोले- हमेशा सत्ता में नहीं रहेगी BJP…

Rahul Gandhi Attack on BJP : राहुल गांधी ने एक बार फिर बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधा है। लंदन स्थित थिंक टैंक चैथम हाउस में उन्होंने कहा कि भारत में डेमोक्रेटिक कॉम्पटिशन का तरीका पूरी तरह से बदल गया है। इसका कारण RSS नामक एक संगठन है। यह एक कट्टरपंथी और फासीवादी संगठन है, जिसने भारत की लगभग सभी संस्थाओं पर कब्जा कर लिया है। बीजेपी पर भी निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी हमेशा सत्ता में नहीं रहेगा। देश में लोकतांत्रित व्यवस्था को खत्म किया जा रहा है।

मुस्लिम ब्रदरहुड से की आरएसएस की तुलना

राहुल गांधी ने आरएसएस पर निशाना साधते हुए उसकी तुलना मुस्लिम ब्रदरहुड से की। राहुल गांधी ने कहा कि आरएसएस मुस्लिम ब्रदरहुड की तर्ज पर बना है। राहुल गांधी ने कहा कि देश में एक नैरेटिव चल रहा है कि ‘कोई भी भाजपा को हरा नहीं सकता’। उन्होंने कहा कि लोगों को यह भी समझना चाहिए कि बीजेपी हमेशा सत्ता में नहीं रहने वाली है। राहुल गांधी ने कहा कि “अगर आप आजादी से लेकर अब तक के समय को देखते हैं, तो कांग्रेस पार्टी ज्यादातर समय सत्ता में रही है. भाजपा के 10 साल सत्ता में रहने से पहले, हम 10 साल सत्ता में थे।

राहुल गांधी ने कहा कि एक कट्टरपंथी, फासीवादी संगठन ने भारत के सभी संस्थानों पर कब्जा कर लिया है। उन्होंने कहा कि यह बात मुझे अंदर से झकझोर देती है कि कैसे देश के विभिन्न संस्थानों कब्जा कर लिया गया। प्रेस, न्यायपालिका, संसद और चुनाव आयोग सभी खतरे में हैं और किसी न किसी तरह से नियंत्रित हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments