नेहा राठौर (25 जनवरी)
आज का दिन यानी 25 जनवरी को हर साल भारत में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिन भारत के हर नागरिक के लिए महत्वपूर्ण होता है क्योंकि मतदान से ही भविष्य की नींव रखी जाती है। इस दिन का उद्देश्य भारत के नागरिकों को मतदान के लिए जागरूक करना है, उन्हें उनके अधिकार के बारे में याद दिलाना है। मतदान हर देशवासी का अधिकार है। वह इस अधिकार का उपयोग कर अपने पसंद के नेता को वोट देकर चुन सकता है। इस अधिकार के होने से हर देशवासी अपने देश के निर्माण में भागीदार बनता है। इस अवसर पर चुनावी प्रक्रिया में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले निर्वाचन अधिकारियों को नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित भी किया जाता है। इस दिन को भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना दिवस की याद में मनाया जाता है।
भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना
भारत में जितने भी चुनाव होते है उन सब को निष्पक्षता से पूरा कराने की ज़िम्मेदारी भारत निर्वाचन आयोग की होती है। भारत में चुनाव आयोग के गठन के पिछे एक कहानी है, जिसे बहुत कम लोग जानते है। भारत निर्वाचन आयोग का गठन भारतीय संविधान के लागू होने से ठीक एक दिन पहले हुआ था, क्योंकि 26 जनवरी 1950 को देश गणतांत्रिक बनने वाला था और भारत में लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं से चुनाव कराने के लिए निर्वाचन आयोग का गठन जरूरी था, इसलिए 25 जनवरी 1950 को इस आयोग को बनाया गया। भारतीय निर्वाचन आयोग संविधान के अनुच्छेद 324 के तहत कार्य करता है। इसे जन प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत लागू किया गया था। इस आयोग के लिए सुकुमार सेन को भारत के पहले मुख्य चुनाव आयुक्त रूप में चुना गया था। आज अगर हमारे देश में निष्पक्ष चुनाव हो पाते है तो वो सिर्फ भारत निर्वाचन आयोग के वजह से ही संभव हो पाते हैं।
ये भी पढे़ं – डॉ. राजेंद्र प्रसाद को संविधान सभा ने चुना देश का पहला राष्ट्रपति
मतदान के प्रति जागरूकता
2011 में तत्कालीन राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने चुनावों में लोगों की संख्या को बढ़ाने के लिए 25 जनवरी यानी निर्वाचन आयोग के स्थापना दिवस को ही राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाने की शुरुआत की थी। इस दिन देश में सरकार और सामाजिक संस्थाओं द्वारा लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, जिससे की राजनीतिक प्रक्रियाओं में लोगों की ज्यादातर भागीदारी पक्की की जा सके। आज के दिन सभी देशवासियों को शपथ लेनी चाहिए कि वह अपने वोट के जरिए देश के निर्माण में ऊंच-नीच, जात-पात के भेदभाव को पीछे छोड़कर मतदान में बढ़ चढ़कर भाग लेंगे।
देश और दुनिया की तमाम ख़बरों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल अपनी पत्रिका टीवी (APTV Bharat) सब्सक्राइब करे ।
आप हमें Twitter , Facebook , और Instagram पर भी फॉलो कर सकते है।