देश

5वें दिन असलम साबरी की क़व्वाली के दीवाने हुए रामपुर वाले, नहीं रुकी तालियाँ

By अपनी पत्रिका

December 22, 2020

हुनर हाट के 5वें दिन असलम साबरी की क़व्वाली को सुनने के लिए जैसे पूरा रामपुर ही उमड़ आया, बेहतरीन आवाज़ और हुनर के बेजोड़ बादशाह असलम साबरी ने समाँ बांध दिया और मेरा देश सबसे बड़ा, क्या से क्या हो गए हम नाम तुम्हारा लेकर जैसी कई बड़ी क़व्वालियाँ सुनायी और पांचवे दिन पूरे हुनर हाट में जाह आस-पास के लोगों का जमावड़ा रहा तो सभी ने हुनर हाट के स्वाद और परिधान को खूब सराहा।

इस मौक़े पर असलम साबरी ने बोलते हुए कहा की हम खुद्दार लोगों को आप जैसे लोगों के प्यार की ज़रूरत होती है और रामपुर में आप सभी का इतनी संख्या में मेरे साथ होना मेरी ख़ुशनसीबी है, मुझे बेहद ख़ुशी है की मुझे हुनर हाट में इस मंच पर मौक़ा दिया गया ।

प्रांगण में मौजूद लोगों ने तालियों से असलम साबरी की क़व्वालियों की तारीफ़ की और शायद ही कोई मिनट ऐसा गया हो जिस वक़्त तालियाँ ना बजी हों।

आपको बता दें की उत्तर प्रदेश के रामपुर में ये 23वाँ हुनर हाट लगा है

देश और दुनिया की तमाम ख़बरों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल  अपनी पत्रिका टीवी  (APTV Bharat) सब्सक्राइब करे।

आप हमें Twitter , Facebook पर भी फॉलो कर सकते है।