Thursday, October 31, 2024
Homeदेशटूलकिट मामले में निकिता और शांतनु की गिरफ्तारी पर 15 मार्च तक...

टूलकिट मामले में निकिता और शांतनु की गिरफ्तारी पर 15 मार्च तक लगी रोक

नेहा राठौर

पिछले 100 दिनों से दिल्ली की सीमाओं पर कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे किसानों आंदोलन से जुड़ा टूलकिट मामले में मंगलवार को पटियाला हाउस कोर्ट ने निकिता जैकब और शांतनु मुलुक की गिरफ्तार पर लगी रोक को 15 मार्च तक आगे बढ़ा दिया है।

दरअसल आपको बता दें टूलकिट मामले में मंगलवार को निकिता जैकब और शांतनु मुलुक की अग्रिम जमानत की अर्जी को लेकर दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान जब कोर्ट ने पुलिस से दोनों की गिरफ्तारी को लेकर सवाल पूछा तो पुलिस ने कहा कि हम ये फैसला कोर्ट पर छोड़ते हैं। इस पर कोर्ट ने कहा कि इसका मतलब हम यह निकालें कि आप आरोपियों की गिरफ्तारी पर रोक को आगे बढ़ाने के विरोध में नहीं हैं।

यह भी देखें  – फेसबुक ने अपनाया इंस्टाग्राम का रील्स फीचर

आपको बता दें कि दोनों की अग्रिम जमानत अर्जी पर 15 मार्च को दोबारा कोर्ट में सुनवाई होगी। इसी के साथ कोर्ट में दोनों की अग्रिम जमानत अर्जी पर मंगलवार को दिल्ली पुलिस ने अपना जवाब दाखिल करते हुए लिखा कि कि निकिता जैकब और शांतनु मुलुक के खिलाफ हमारे पास टूल किट मामले में पर्याप्त सबूत हैं। सबूत के तौर पर पुलिस ने कुछ दस्तावेज भी दाखिल किए हैं। इसी के साथ दिल्ली पुलिस ने अपने जवाब में निकिता और शांतनु दोनों की अग्रिम जमानत अर्जी के लिए लगाई गई याचिका को खारिज की बात कही है। पुलिस ने कहा कि मामले की जड़ तक पहुंचने के लिए इन दोनों से पूछताछ जरूरी है। बता दें कि इस मामले से जुड़ी 22 वर्षीय पर्यावरण कार्यकर्ता दिशा रवि को पहले ही जमानत मिल चुकी है।

देश और दुनिया की तमाम ख़बरों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल अपनी पत्रिका टीवी (APTV Bharat) सब्सक्राइब करे ।

आप हमेंTwitter , Facebook , औरInstagram पर भी फॉलो कर सकते है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments