Thursday, May 2, 2024
Homeअन्यफेसबुक ने अपनाया इंस्टाग्राम का रील्स फीचर

फेसबुक ने अपनाया इंस्टाग्राम का रील्स फीचर

नेहा राठौर

Tiktok के बैन होने के बाद से ज्यादातर लोग इंस्टाग्राम के फीचर रील्स का इस्तेमाल रहे हैं। बड़ी बात यह की अब आप इसे फेसबुक ऐप पर भी इस्तेमाल कर सकेंगे। इसमें रील्स को क्रिएट करने के साथ-साथ देख भी सकेंगे।

हाल में ही इंस्टाग्राम ने भारत में इंस्टा रील्स को लॉन्च किया था। अब फेसबुक ने भी यह अनाउंस कर दिया है कि भारत में इंस्टाग्राम रील्स के शॉर्ट वीडियो को फेसबुक पर भी देखे जा सकते हैं।

दरअसल आपको बता दें कि जब से भारत में टिकटॉक बैन हुआ है तब से फेसबुक ने रील्स पर काम करना शुरू कर दिया था। इस नए फिचर में रील्स क्रिएटर्स अपने रील्स वीडियोज को फेसबुक न्यूज फीड और फेसबुक वॉच में भी शेयर कर पाएंगे, लेकिन फिलहाल इसे लिमिटेड रखा गया है। शुरू में सिर्फ कुछ मशहुर रील्स क्रिएटर्स ही इसका इस्तेमाल कर पाएंगे। इसमें जब भी कोई मशहुर रील्स क्रिएटर इंस्टाग्राम पर कोई रील्स शेयर करेंगे तो उनका रील्स फीड उनके फॉलोवर्स के फेसबुक टाइमलाइन पर भी दिखाई देगा।

यह भी देखें  – त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा

आपको बता दें कि फेसबुक ने ऐप पर रील्स का लॉन्च करते हुए उसको ऐक्सेस करने का तरिका भी बताया। फिचर को ऐक्सेस करने के लिए फेसबुक न्यूज फीड के टॉप से रील्स सेलेक्ट करेंगे, जिसमें आप अपने फोन के कैमरे से वीडियो को कैप्चर कर पाएंगे. इतना ही नहीं इसके अलावा आप वीडियो को अपलोड भी कर सकते हैं। इसमें आप वीडियो ट्रिम या किसी वीडियो को जोड़ भी सकते हैं। इसमें कई तरह के अलग-अलग एडिटिंग टूल्स को भी जोड़ा गया है।

फेसबुक पर तीस सेकंड का रील्स वीडियो क्रिएटर्स के इस्टाग्राम यूजर आईडी के साथ दिखेगा, लेकिन उनके फेसबुक अकाउंट का वहां पर कोई जिक्र नहीं होगा। इस कुछ ही इस इंस्टग्राम यूजर्स के लिए इस्तेमाल कर पाएंगे और यही क्रिएटर्स सेलेक्ट कर पाएंगे कि उन्हें अपना रील्स फेसबुक पर भी शेयर करना है या नहीं। वो फेसबुक पर रील्स को बनाने के साथ-साथ देख भी पाएंगें।

देश और दुनिया की तमाम ख़बरों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल अपनी पत्रिका टीवी (APTV Bharat) सब्सक्राइब करे ।

आप हमेंTwitter , Facebook , औरInstagram पर भी फॉलो कर सकते है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments