Wednesday, May 1, 2024
Homeअन्यत्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा

त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा

नेहा राठौर

पीछले कुछ समय से बीजेपी में विधायकों और कुछ मंत्रियों में नाराजगी के चलते त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। त्रिवेंद्र सिंह रावत के राज्यपाल बेबी रानी मौर्या को इस्तिफा देने के बाद यह उम्मीद जताई जा रही है कि बुधवार को होने वाली देहरादून में बीजेपी विधायक दल की बैठक में नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान कर दिया जाए।  

आपको बता दें कि राज्यपाल को इस्तीफा देने के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई, जिसमें रावत ने कहा कि मैं लंबे समय से राजनीति में हूं, मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि मैं कभी सीएम बन सकता हूं। मैं सात-आठ परिवार वाले एक छोटे से गांव में पैदा हुआ। मेरे पिता एक सैनिक थे। बीजेपी में ही यह संभव था कि एक छोटे से गांव के साधारण परिवार के एक व्यक्ति को पार्टी के कार्यकर्ता के तौर पर इतना बड़ा सम्मान दिया और मुझे मुख्यमंत्री बनने का मौका दिया। उन्होंने बताया की उनको सीएम के रूप में सेवा करते हुए नौ दिन बाद चार साल होने वाले है।

यह भी देखें  – दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने पेश किया देशभक्ति बजट

उन्होंने बताया कि अब पार्टी ने यह निर्णय लिया है कि इस बार यह मौका किसी और को मिला चाहिए। इसी के साथ उन्होंने सीएम के तौर पर किए अपने काम भी गिनाएं।

इस्तीफे पर रावत का जवाब

जब रावत से इस्तीफा का कारण पूछा गया तो रावत ने बताया कि इस्तीफे का कारण पता करने के लिए आपको दिल्ली जाना पड़ेगा। बीजेपी जो भी फैसला लेती है सब सामुहिक विचार करने के बाद ही लेती है।

देश और दुनिया की तमाम ख़बरों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल अपनी पत्रिका टीवी (APTV Bharat) सब्सक्राइब करे ।

आप हमेंTwitter , Facebook , औरInstagram पर भी फॉलो कर सकते है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments