सांसद सिमरनजीत अमृतपाल को दी पाकिस्तान भागने की सलाह, अमृतपाल ने जारी किया दूसरा वीडियो
MP Simranjeet Amritpal was advised to flee to Pakistan, Amritpal released another video
चंडीगढ़, 1 अप्रैल। संगरूर के लोकसभा सांसद और शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के प्रमुख सिमरनजीत मान ने अमृतपाल को सलाह दी है कि वह रावी दरिया पार करे और पाकिस्तान भाग जाए। एक इंटरव्यू के दौरान मान ने कहा कि अमृतपाल का सरेंडर भी नहीं करना चाहिए। गौरतलब है कि मान का ये बयान ऐसे समय में आया है जब अमृतपाल कह रहा है कि मैं पूरी तरह आजाद हूं।
सांसद ने कहा कि ‘हम 1984 में भी पाकिस्तान गए थे, है ना?’ सिमरनजीत सिंह मान की टिप्पणी 1984 की उन घटनाओं की ओर इशारा करती है जो अंततः सिख विरोधी दंगों का कारण बनीं थीं।
उधर गुरुवार को अमृतपाल का दूसरा वीडियो सामने आया। जिसमें अमृतपाल ने कहा कि मैं विदेश नहीं भागूंगा। जल्द ही लोगों के सामने आऊंगा। अमृतपाल का दूसरा वीडियो कैनेडा, यूके, ऑस्ट्रेलिया, दुबई, जर्मनी, अमेरिका के ८ आईपी एड्रेस से इंटरनेट पर डाला गया है।
इस बीच पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह के साथी जोगा सिंह को भी गिरफ्तार किया है। पंजाब के ३०० से ज्यादा डेरों में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। पुलिस के टारगेट पर जालंधर, कपूरथला, होशियारपुर और बठिंडा के डेरे हैं। इसके लिए ड्रोन की भी मदद ली जा रही है।
Comments are closed.