Saturday, July 27, 2024
HomeराजनीतिModi In Parliament: विपक्ष के झूठे आरोपों पर जनता कभी नहीं करेगी...

Modi In Parliament: विपक्ष के झूठे आरोपों पर जनता कभी नहीं करेगी भरोसा, हम पर है 140 करोड़ लोगों का सुरक्षा कवच

Parliament Budget Session  : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “कांग्रेस की नेतृत्व वाली यूपीए सरकार की पहचान बन गई थी कि उसने हर मौके को मुसीबत में बदल दिया।”

दिल्ली दर्पण टीवी ब्यूरो

Modi Speech in Parliament : बुधवार को लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि हमारे राजनीतिक मतभेद हो सकते हैं… विचारधारा में मतभेद हो सकते हैं, लेकिन यह देश अमर-अजर है। आइए, हम चल पड़ें… 2047 में एक विकसित भारत बना कर रहेंगे। आइए, एक संकल्प और सपना लेकर चलें। देश आज यहां से एक नई उमंग… नए विश्वास के साथ आगे चल पड़ा है।

2004 से 2014 आजादी के इतिहास में घोटाला का दशक रहा। यूपीए के वे दस साल में भारत के हर कोने में आतंकवादी हमलों का सिलसिला चलता रहा। हर नागरिक असुरक्षित था। चारों तरफ ये सूचना रहती थी किसी अनजानी चीज को हाथ मत लगाना। 10 साल में कश्मीर से लेकर पूर्वोत्तर तक देश हिंसा का शिकार था। 2010 में देश में राष्ट्रमंडल खेल हुए भारत की युवा सामर्थ्य को दुनिया के सामने प्रस्तुत करने बहुत बड़ा अवसर था, लेकिन CWG घोटाले में पूरा देश दुनिया में बदनाम हो गया। सदी के दूसरे दशक में देश की चर्चा ब्लैकआउट के नाते हुई। पूरे विश्व में ब्लैकआउट के वे दिन चर्चा में आ गए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments