Monday, April 29, 2024
Homeदेशममता ने विपक्षी नेताओं को भेजी चिट्ठी

ममता ने विपक्षी नेताओं को भेजी चिट्ठी

नेहा राठौर

बंगाल में विधानसभा चुनावों के दूसरे चरण की तैयारी जोरों पर है। इस दौरान मतदान से एक दिन पहले टीएमसी की प्रमुख ममता बनर्जी ने बुधवार को विपक्षी दलों के नेताओं को एक चिट्ठी लिखी है। उन्होंने इस चिट्ठी में लोकतंत्र बचाने के लिए सभी विपक्षी दलों से एकजुट होने की अपील की है।

मंगलवार की शाम को नंदीग्राम में चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद बुधवार को ममता बनर्जी ने गैर-बीजेपी नेताओं को व्यक्तिगत रूप ने चिट्ठी भेजी है। जिसमें उन्होंने लोकतंत्र को बचाने के लिए सभी विपक्षी दलों को बीजेपी के खिलाफ एकजुट होने की बात कही गई है।

बता दें कि ममता बनर्जी ने यह चिट्ठी देश के पांच मुख्यमंत्रियों समेत कई नेताओं को भी भेजी है। इनमें कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी के अलावा एनसीपी नेता शरद पवार, डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन रेड्डी और केएस रेड्डी, फारूक अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती और श्री दीपांकर भट्टाचार्य को भी यह चिट्ठी भेजी गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments