Tuesday, April 30, 2024
Homeदेशचुनाव आयोग को मद्रास हाईकोर्ट की फटकार

चुनाव आयोग को मद्रास हाईकोर्ट की फटकार

नेहा राठौर

देश में कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। रोज कोरोना संक्रमितों के मामले एक नया रिकॉर्ड बना रहे हैं, ऐसे में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव और यूपी में पंचायत चुनाव के लेकर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं। इस पर मद्रास हाईकोर्ट ने चुनाव आयोग ने कोरोना की तीसरी लहर के लिए सिर्फ चुनाव आयोग जिम्मेदार ठहराया है।

मद्रास हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस संजीव बनर्जी ने चुनाव आयोग को फटकार लगाते हुए कहा कि कोविड-19 की दूसरी लहर के लिए सिर्फ आपका संस्थान ही जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि क्या जब चुनावी रैलियां हो रही थीं, तब आप दूसरे ग्रह पर थे? इतना ही नहीं बनर्जी ने कहा कि चुनाव आयोग के अधिकारियों पर शायद हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए।

यह भी पढ़ें –सुनील ग्रोवर लेकर आ रहे हैं नया कॉमेडी शो ‘ लोल हंसे तो फसे’

इसी के साथ चीफ जस्टिस ने कहा कि अगर चुनाव आयोग ने सभी तरह के प्रोटोकॉल्स के पालन को लेकर एक मजबूत प्लान पेश नहीं किया, तो दो मई को होने वाली वोटिंग की गिनती रद्द कर दिया जाएगा।

मुख्य न्यायाधीश ने चुनाव आयोग से कहा कि यह स्थिति सिर्फ बचाव और सुरक्षा की है, बाकी सब कुछ बाद में आता है। अदालत ने चुनाव आयोग को निर्देश दिया है कि 30 अप्रैल को प्लान पेश करें कि कैसे वोटों की गिनती के दौरान कोविड प्रोटोकॉल फॉलो किया जाएगा।

देश और दुनिया की तमाम ख़बरों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल अपनी पत्रिका टीवी (APTV Bharat) सब्सक्राइब करे ।

आप हमें Twitter , Facebook , और Instagram पर भी फॉलो कर सकते है।   

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments