Friday, April 19, 2024
Homeदेशहुनर हाट से रामपुर के खोए हुए फनकार वापस आ गए -...

हुनर हाट से रामपुर के खोए हुए फनकार वापस आ गए – डीएम

रामपुर। हुनर हाट में ज़िले के डीएम आन्जनेय कुमार सिंह ने प्रमुख भूमिका निभाते हुए रामपुर के स्थानीय लोगों को सपोर्ट दिया है। डीएम के प्रयासों से अब हुनर हाट के आ जाने से रामपुर के लोगों को प्रोत्साहन मिला है और वह अति उत्साहित हैं। यह कहना है खुद डीएम आन्जनेय कुमार सिंह का।हमारे पत्रिका संवाददाता अंशुल त्यागी ने उनसे बातचीत की और अपनी पत्रिका की प्रति भी उन्हें भेंट की।

-हुनर हाट के रामपुर में आयोजन पर क्या कहेंगे?-देखिए, यह रामपुर के लिए ख़ुशी की बात है। इससे रामपुर के कई खोए हुए कारीगर भी वापस आ गए हैं यानी जिन्होंने किसी वजह से अपने हाथ की कला को छोड़ दिया था, वो भी अब हुनर हाट में अपना हुनर दिखा रहे हैं और ये रामपुर के लिए और यहां के कलाकारों के लिए सौभाग्य की बात है।

ये भी पढ़ेंहुनर हाट सोशल मीडिया पर भी छाया

-प्रशासन कैसे तैयार है और कैसे सब व्यवस्था को दुरुस्त किया गया?-प्रशासन तो तैयार था और इस बात से खुश भी है कि भारत सरकार और मिनिस्ट्री ऑफ़ मायनॉरिटी अफ़ेर्स द्वारा लगाया जा रहा यह हुनर हाट रामपुर में कई लोगों को रोज़गार देगा और साथ ही प्रधानमंत्री जी के मिशन लोकल फ़ोर वोकल को कामयाब करेगा। हमने सभी अधिकारियों के साथ बैठक करके सभी तैयारियाँ पूरी कर ली थीं और यही वजह है कि हुनर हाट में प्रशासन चुस्त दुरुस्त है ।

-क्या आपको लगता है कि जिस मिशन के साथ रामपुर में हुनर हाट का आयोजन हुआ है, उससे रामपुर के हुनरमंदों और रामपुर के लोगों को फ़ायदा पहुँचेगा? -बिलकुल मिशन कामयाब हो रहा है और साथ ही आपको बता दें कि रामपुर के लोग भी इसका मज़ा ले पा रहे हैं। कारण यह है कि यहाँ के लोग अब बाहर से स्टॉल लगाने आए लोगों से रूबरू भी हो रहे हैं। साथ ही नए नए हुनर को देखकर, समझकर ख़रीददारी कर रामपुर के निवासी बेहद खुश हैं। इसके अलावा हमने पहले भी दिवाली पर लोकल हुनरबाज़ों को प्रमोट करने का कार्य किया था और उसका भी रेस्पॉन्स लोगों ने बहुत अच्छा दिया था। अब तो हुनर हाट के माध्यम से बड़ा प्लैटफोर्म मिला है। यह बहुत सुखद है ।

-रामपुर में हुनर हाट घूमकर कैसा लगा और नुमाइश ग्राउंड को कैसे इसके लिए तैयार किया गया? -देखिए, मैं सबसे पहले तो प्रधानमंत्री मोदी और मुख़्तार अब्बास नकवी जी का धन्यवाद करना चाहता हूं। उन्होंने रामपुर को हुनर हाट के लिए चुना। दूसरा नुमाइश ग्राउंड क्योंकि बड़ा ग्राउंड है। अच्छी व्यवस्था है। गैदरिंग के लिए भी अच्छा स्पेस है और नुमाइश ग्राउंड में सभी सुविधाओं का ध्यान रखकर कोरोना से बचाव के साथ इस हुनर हाट का आयोजन हुआ है। रामपुर के लिए यह एक बहुत अच्छा मौक़ा है।

ये भी पढ़ेंहुनर हाट में रामपुर के कलाकारों ने दिखाया हुनर

देश और दुनिया की तमाम ख़बरों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल अपनी पत्रिका टीवी (APTV Bharat) सब्सक्राइब करे।

आप हमें Twitter , Facebook पर भी फॉलो कर सकते है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments