Friday, April 26, 2024
Homeदेश'क्रिएटिव मिरैकल' से जिंदगी होगी आसान

‘क्रिएटिव मिरैकल’ से जिंदगी होगी आसान

 राजेंद्र स्वामी

डिजिटल दुनिया कैसे इंसान की जिंदगी आसान भी बना सकती है इसका एक और उदारहण सामने आया है ” क्रिएटिव मिरैकल “। डिजिटल प्लेटफॉर्म का यह ऐसा वेबसाइट है, जिससे मिलने वाली सुविधाएं किसी चमत्कार से कम नहीं कही जा सकती है। स्वास्थ्य सम्बन्धी सेवाओं कि तमामा जरूरतें इसपर उपलब्ध है।

इस डिजिटल प्लेटफॉर्म में न केवल आपकी हेल्थ से जुड़े तमाम दस्तावेज एक क्लिक पर उपलब्ध होंगे, बल्कि मनोविज्ञानिक चिकित्सिक सहित स्वास्थ्य से जुड़े दूसरे डॉक्टर्स की  सलाह भी हर समय मिल जाएगी। नार्थ वेस्ट जिले के सांसद हंस राज हंस ने पीतमपूरा में इसका उद्घटान किया। नये-नये आइडियाज के लिए जाने जाने वाली रोहिणी राजदेव की टीम को इंसानियत के लिए किये जा रहे इस प्रोजेक्ट की सफलता की कामना करते हुए बधाई दी।

क्या है “क्रिएटिव मिरैकल ” और क्या है इसका मकसद?

“क्रिएटिव मिरेकल ”  आपकी हेल्थ से जुड़े दस्तावेज़ों को गोपनीय रखते हुए सुरक्षित रखेगा बल्कि आप हेल्थ से जुड़ी समस्याओं पर डॉक्टर्स की सलाह भी हासिल कर सकेंगे। सांसद हंस राज हंस ने इस प्लेटफ्रॉम का उद्घाटन भले ही महज चंद लोगों की मजूदगी में ऑनलाइन किया हो, किंतु हंसराज का कहना है कि यह इंसानियत के भले के लिए बड़ा कदम है। उन्होंने इसकी संस्थापिका रोहिणी राजदेव की टीम को बधाई और शुभकामनाएं दी।

“क्रिएटिव मिरेकल ” की संस्थापिका “रोहिणी राजदेव” ने इस डिजिटल प्लाटंफोर्म की उपयोगिता के बारे में बताते हुए कहा कि इसमें एक हेल्थ रिकॉर्ड भी है, जिसमें कोइ भी व्यक्ति अपनी समूची हेल्थ हिस्ट्री सुरक्षित रहती है। देश दुनिया में कही भी आप अपनी  हेल्थ हिस्ट्री से जुड़े दस्तावेज एक क्लिक पर डॉक्टर्स को दिखा सकते हैं। यह उन लोगों के लिए बहुत उपयोगी है, जिन्हें अपने या अपनी परिवार के किसी सदस्य को मनोविज्ञानिक सहायता की आवश्यकता है। रोहिणी राजदेव ने कहा कि यह सेवा फिलहाल दो महीनों के लिए फ्री है। मूलत: यह एक साइक्लोजिकल साइट है, लेकिन इसका मकसद इंसान की जिंदगी में चमत्कार  लाना है।

ये भी पढे़ं – क्रिएटिंग मिरेकल मनोवैज्ञानिक हैल्थ वेब साइट का उद्घाटन हंसराज हंस द्वारा किया गया

इसके उद्घाटन के मौके पर ऑनलाइन चर्चा भी हुई, जिसमें नामचीन मनोचिकित्सक ने भाग लिया और इस इनकी जरूरत और उपयोगिता पर बातें की गई। सभी का मानना है की डिजिटल युग की शुरुआत में ऐसी ऑनलाइन साइट सचमुच इंसान की जिंदगी में चमत्कारिक परिवर्तन ला सकती  है। इस कोरोना काल में इनकी उपयोगिता को सभी ने महसूस भी किया है।

रोहिणी राजदेव ने कहा कि इस साइट के माध्यम से साइक्लोजिकल हेल्थ से संबंधित हर तरह की सेवाएं उपलब्ध हैं। इनमें परिवार, बच्चों में अवसाद, नशे का आदि, स्किन प्रोब्लम, दांतों की समस्या, सोशल मीडिया का आदी, डायटिशियन सलाह, आध्यात्मिक सलाह, व्यावसायिक सलाह, फैमिली काउंसलिंग, सैक्सुअल हरैसमेंट आदि तमाम तरह की मनौवैज्ञानिक सेवाएं उपलब्ध हैं।

इन साइट की उपयोगिता को देखकर समझा जा सकता है कि आनेवाले समय में क्रिएटिव मिरेकल जैसी साइट कैसे आम लोगों के जीवन का अहम् हिस्सा बन सकती है, अगर आप भी इसकी आवश्यकता को अनुभव करना चाहतें है तो इस साइट पर दो महीने की सेवा निशुल्क हासिल है।

देश और दुनिया की तमाम ख़बरों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल अपनी पत्रिका टीवी (APTV Bharat) सब्सक्राइब करे।

आप हमें Twitter , Facebook , और Instagram पर भी फॉलो कर सकते है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments