बेंगलुरू। ललित मोदी विवाद के बीच केंद्रीय कानून मंत्री डीवी सदानंद गौड़ा ने आज आईपीएल के पूर्व कमिश्नर पर निशाना साधते हुए कहा कि वह खुद को बचाने के लिए ‘आधारहीन आरोप’ लगाकर भ्रम पैदा कर रहे हैं। गौड़ा ने कहा, ‘‘आज ललित मोदी ने प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वड्रा का नाम लिया। कल वह किसी और का नाम ले सकते हैं। परसों वह उस चैनल के मालिक का नाम ले सकते हैं जो सब कुछ प्रसारित कर रहा है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘वह कुछ भ्रम पैदा करना चाहते हैं ताकि किसी तरह उनके खिलाफ मामले हट जाएं और किसी तरह से राजनीतिक गतिविधि चलती रहे ताकि वह कानून के चंगुल से खुद को बचा सकें।’’ बीती रात ललित मोदी ने ट्वीट करके कहा कि वह लंदन में प्रियंका गांधी और उनके पति रॉबर्ट वाड्रा से मिले थे। यह पूछे जाने पर कि क्या लोग केंद्र सरकार से यह उम्मीद करें कि ललित मोदी के खिलाफ जल्द कदम उठाया जायेगा तो गौड़ा ने कहा कि आईपीएल के पूर्व कमिश्नर कानून के चंगुल से नहीं भाग सकते क्योंकि उन्होंने ‘भारी-भरकम रकम का गबन किया है।’ कानून मंत्री ने कहा, ‘‘निश्चित तौर पर (हम कदम उठाएंगे)। जिस व्यक्ति ने इतनी भारी भरकम रकम का गबन किया और इतनी बड़ी गलती की, वह कानून के चंगुल से नहीं भाग सकता।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह मामला 2010 में प्रकाश में आया। पिछले चार साल तक तत्कालीन सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की। हमारे वित्त मंत्री ने कहा है कि ईडी के कुछ मामले पहले से चल रहे हैं और जांच चल रही है। हमारी सरकार बनने के बाद ईडी ने कदम उठाए हैं। वह अपना काम करेगी क्योंकि यह मामला वित्त मंत्रालय के दायरे में आता है।’’ राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का बचाव करते हुए गौड़ा ने कहा कि उनके कदम भ्रष्टाचार नहीं हैं क्योंकि मोदी और उनके बीच पैसे का कोई लेनदेन नहीं हुआ।