“जाट आरक्षण अधिकार रैली” में जाटों का आह्वान , लड़नी होगी सड़क से संसद तक की लड़ाई
-गोमती तोमर
जन्तर-मन्तर, नई दिल्ली। जाट आरक्षण को वापिस प्राप्त करने के लिये पूर्व के आन्दोलनों की भांति तैयार रहना होगा। जाट समाज के सभी सामाजिक संगठनों व खापों द्वारा आयोजित “जाट आरक्षण अधिकार रैली” में बोलते हुए अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष यषपाल मलिक ने कहा कि जाट समाज को माननीय प्रधानमन्त्री व भाजपा अध्यक्ष ने द्वारा जाट आरक्षण को बहाल करने का भरोसा दिया गया था उससे भी ज्यादा रफ्तार से उसी भारत सरकार के विभिन्न विभागों जैसे यूपीएससी बैंक, इन्ष्योरेन्स कम्पनीयों व अन्य केन्द्रीय सेवाओं के साथ-2 प्प्ड व प्प्ज् में पास छात्रों को इन्टरव्यू, नौकरी व दाखिलों से वंचित किया जा रहा है। सरकार समय रहते इन परेषानियों को दूर करे अन्यथा देष भर का जाट सड़क पर उतरने को तैयार है और अगर जाट सड़कों, रेलवे ट्रैक व दिल्ली के पानी व तेल आपूर्ति रोकने जैसे कड़े कदम उठाने को तैयार होता है तो उसकी जिम्मेदारी भारत सरकार की होगी। जाट समाज अपने हकों की लड़ाई के लिये हर कुर्बानी को तैयार है। श्री यषपाल मलिक ने कहा कि सरकार द्वारा रिव्यू पिटिषन डाल दी गई है उस पर जल्द सुनवाई कराई जाये।
Comments are closed.