Wednesday, January 15, 2025
Homeदेशगृह मंत्रालय ने दिया अधिकारियों को वर्क फ्रॉम होम का आदेश

गृह मंत्रालय ने दिया अधिकारियों को वर्क फ्रॉम होम का आदेश

नेहा राठौर

राजधानी दिल्ली में बढ़ता कोरोना संकट थमने का नाम नहीं ले रहा है, ऐसे में एक बार फिर पाबंदियां लागनी शुरू हो गई हैं। वहीं, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आदेश जारी कर अपने कर्मचारियों को भी वर्क फ्रॉम होम करने को कहा है।

दरअसल, कोरोना की चौथी लहर बेकाबू हो गई है, ऐसे में केंद्र और राज्य सरकारें सख्ती बरत रही है। वहीं इन पाबंदियों के चलते केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भी शुक्रवार को एक जारी किया हैं। जिसके मुताबिक अब से अंडर सेक्रेटरी और उससे नीचे स्तर के अधिकारियों को घर से काम करने ही काम करने को कहा गया है। जबकि दफ्तर में 50 फीसदी कर्मचारी को ही आने की अनुमति होगी।

यह भी देखें- North East: दिल्ली पुलिस ने पिस्टल और कारतूस समेत लूटेरे को किया गिरफ्तार

आदेश के अनुसार गृह मंत्रालय जाने वाले अधिकारियों को सुबह 9 से 10 बजे के बीच अलग-अलग समय पर आना होगा, यह आदेश 30 अप्रैल तक जारी रहेगा। आदेश में जो अधिकारी कंटेनमेंट जोन में हैं, उन्हें दफ्तर आने से छूट दी गई है।बता दें कि कोरोना की पिछली लहर में भी सराकरी दफ्तरों में घर से काम करने के आदेश दिए गए थे। कुछ समय बाद जैसे ही कोरोना केस कम हुए, उन्हें वापस दफ्तर बुला लिया गया।

देश और दुनिया की तमाम ख़बरों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल अपनी पत्रिका टीवी (APTV Bharat) सब्सक्राइब करे ।

आप हमें Twitter , Facebook , औरInstagram पर भी फॉलो कर सकते है।                      

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments