हल्दिया। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी आज उस समय बाल बाल बच गए जब यहां उतरते समय उनके हेलीकाप्टर के पंखों में कपड़ा फंस गया। यहां एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए गडकरी ने संवाददाताओं से कहा, “उतरते समय मेरे हेलीकाप्टर के पंखों में कपड़ा फंस गया। लेकिन कोई दुर्घटना नहीं हुई। मैं सुरक्षित हूं।’’ उन्होंने कहा कि दरी या झंडा हेलीकाप्टर उतरने के स्थान पर नहीं लगाया जाना चाहिए था। उन्हें इस बारे में सावधानी बरतनी चाहिए थी। टीवी चैनलों के प्रसारण में यह दिखाया गया है कि जब हेलीकाप्टर उतर रहा था तब हेलीपैड के पास दरियां और चादरें उड़ने लगी थी। पूर्वी मिदनापुर के पुलिस अधीक्षक आलोक राजोरिया ने कहा कि मंत्री के हेलीकाप्टर उतरते समय कुछ नहीं हुआ।