नयी दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल शहरों और नगरों के विकास के उद्देश्य से कल तीन महत्वाकांक्षी परियोजनाएँ पेश करेंगे जिसे ‘विकास के नये इंजन’ का नाम दिया गया है। इन परियोजनाओं के तहत अगले पांच वर्षों में तीन लाख करोड़़ रुपये का निवेश होगा। शहरी विकास मंत्री एम वेंकैया नायडू ने कहा कि तीन परियोजनाओं में 100 स्मार्ट नगरों का विकास, अटल शहरी पुनर्जीवन एवं परिवर्तन मिशन (एएमआरयूटी) और सभी के लिए आवास शामिल हैं जो शहरी जीवन के नये युग का सूत्रपात करेगा। उन्होंने कहा, “टीम इंडिया का सफर कल से शुरू होगा।’’ उन्होंने कहा कि इन योजनाओं को अमलीजामा पहनाने में राज्यों और स्थानीय निकायों का महत्वपूर्ण योगदान होगा और इसमें निजी क्षेत्र की भी काफी साझेदारी देखने को मिलेगी। वेंकैया ने संवाददाताओं से कहा, “उभरते भारत के निर्माण में बढ़ती शहरीकरण का प्रभावी प्रबंधन एक अहम चुनौती है। संसाधनों का प्रबंधन एक अहम चुनौती है और हमारी सरकार इसे अवसर के रूप में देख रही है।’’