Saturday, April 27, 2024
HomeदेशCBSE परीक्षाओं पर एक बार फिर विचार करे सरकार- राहुल गांधी

CBSE परीक्षाओं पर एक बार फिर विचार करे सरकार- राहुल गांधी

नेहा राठौर

देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे है ऐसे में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सीबीएसई परीक्षाओं को आयोजित करने पर दोबारा विचार करने को कहा है। बता दें कि इससे पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल को चिट्ठी लिखकर सीबीएसई बोर्ड परीक्षा रद्द करने की मांग की थी।

रविवार को राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि विनाशकारी कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए सीबीएसई परीक्षा को आयोजित करने पर एक बार फिर से विचार करना चाहिए। इस मामले में कोई निर्णय लेने से पहले सभी हितधारकों से बात कर लेनी चाहिए। भारत के युवाओं के भविष्य के साथ भारत सरकार के लिए कितना मायने रखती है?

ये भी पढें  – ऐसे करें टीकाकरण के लिए आवेदन

वहीं रविवार को प्रियंका गांधी ने शिक्षा मंत्री को एक पत्र लिखा कि परीक्षा केंद्रों पर भीड़ भाड़ होने से छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करना मुमकिन नहीं होगा। उन्होंने लिखा कि बढ़ती महामारी के चलते इन परीक्षाओं में बैठने के लिए छात्रों को मजबूर करने पर, किसी भी परीक्षा केंद्र पर बड़ी संख्या में छात्रों के संक्रमित होने की स्थिति में सरकार और केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई को जिम्मेदार ठहराया जाएगा।

उन्होंने आगे लिखा कि सरकार और सीबीएसई को एक बार फिर विचार करना चाहिए कि क्या वह छात्रों की कानूनी जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार हैं, जो इस तरीके से महामारी की चपेट में आ सकते हैं।

देश और दुनिया की तमाम ख़बरों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल अपनी पत्रिका टीवी (APTV Bharat) सब्सक्राइब करे ।

आप हमें Twitter , Facebook , औरInstagram पर भी फॉलो कर सकते है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments