Sunday, January 12, 2025
Homeदेशदिलशाद गार्डन के इंडस्ट्रियल एरिया में लगी भीषण आग

दिलशाद गार्डन के इंडस्ट्रियल एरिया में लगी भीषण आग

नेहा राठौर

दिल्ली के दिलशाद गार्डन इंडस्ट्रियल एरिया में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की 15 गाड़ियों ने वहां पहुंचकर आग पर काबू पाया। घटना के दौरान सभी लोगों को वहां से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।

ये भी पढें – विकास दीक्षित का शतक, एल बी शास्त्री सेमीफाइनल में

बता दें कि आग दामोदर पार्क में एक गोदाम की तीसरी मंजिल पर लगी थी। जहां आग लगी उस गोदाम के पास एक एमटीएनएल ऑफिस है, जिससे आग फैलने का खतरा और बढ़ गया था। आग इतनी भयंकर थी कि आसमान में धुएं का काला गुबार हर तरफ फैला हुआ था।

हालांकि पुलिस और प्रशासन ने तुरंत इस पर कार्रवाई करते हुए घटनास्थल के आस-पास के लोगों को वहां से सुरक्षित बाहर निकाल लिया और दमकल की गाड़ियों को इसकी सूचना दी। जिसके बाद दमकल की 15 गाड़ियों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बता दें कि पार्क में गर्मियों के दौरान इन जगहों पर आग लगने की घटनाएं अक्सर सामने आती रहती है।

देश और दुनिया की तमाम ख़बरों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल अपनी पत्रिका टीवी (APTV Bharat) सब्सक्राइब करे ।

आप हमें Twitter , Facebook , औरInstagram पर भी फॉलो कर सकते है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments